MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप पर आ रहा है नया गजब का फीचर, अब मैसेज को कर पाएंगे एडिट, जानें कैसे

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Whatsapp Edit Message Feature:</strong> व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है. बहुत लोगों को लगता होगा कि व्हाट्सएप पर मैसेज को एडिट (Whatsapp Message Edit) करने की सुविधा होनी चाहिए. एक बार व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp Message) भेजे जाने के बाद उसे एडिट करना असंभव है, लेकिन व्हाट्सएप एक नए एडिट फीचर के साथ इसके सोल्यूशन पर काम कर रहा है. मैसेज एक बार भेजे जाने के बाद उसको एडिट करने की सुविधा मिल सकती है, जिससे आप टाइपो से लेकर गलत जानकारी तक कुछ भी एडिट कर सकते हैं. WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट बताती है कि एडिट मैसेज फीचर जल्द ही ऐप के बीटा वर्जन में आ सकता है. यह फीचर फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप को टेलीग्राम के साथ स्पीडअप करने में मदद करेगा, जो पहले से ही यूजर्स को भेजे जाने के बाद मैसेज को एडिट करने की क्षमता प्रदान करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब नहीं करना पड़ेगा मैसेज डिलीट फॉर ऑल:</strong></p> <p style="text-align: justify;">कई रिपोर्टों के अनुसार, व्हाट्सएप ने पांच साल पहले फीचर पर काम करना शुरू किया था लेकिन बाद में इस प्लान को रोक कर दिया गया था. अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एडिट मैसेज बटन पर फिर से काम कर रहा है. मौजूदा समय में अगर कोई व्हाट्सएप यूजर गलती से मैसेज भेजता है तो उसे सुधारने के लिए उसके पास दो ही विकल्प होते हैं. वे या तो एक और सही संदेश भेज सकते हैं या वे गलत संदेश को डिलीट कर सकते हैं और नया मैसेज भेज सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा एडिट ऑप्शन?</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐसा लगता है कि फीचर टॉप बार में एक डेडिकेटेड बटन के रूप में आएगा, टेक्स्ट को कॉपी करने और मैसेज को लंबे समय तक दबाए जाने पर मैसेज को फॉरवर्ड करने के विकल्पों के साथ दिखाई देगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या मैसेज रीसीवर को लग जाएगा एडिटेड मैसेज का पता?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक बड़ी चिंता के बारे में लोग बात करते हैं जब कोई भी अपने गलत या टाइपो मैसेज को डिलीट करता है तो क्या ये रिसीवर को पता चल पाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है. इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि क्या होगा.</p> <p style="text-align: justify;">यह फीचर अभी पूरी तरह से डेवलप नहीं पाया है इसलिए फीचर जारी करने से पहले उनके प्लान बदल सकते हैं. एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा पर फीचर का टेस्ट किया जा रहा था, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप आईओएस और डेस्कटॉप के लिए व्हाट्सएप बीटा में एक ही फीचर लाने पर काम कर रहा है. हालांकि, यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि ये नया फीचर कब तक मिलेगा, लेकिन व्हाट्सएप इसे जल्द ही रोल आउट कर सकता है.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="https://www.abplive.com/technology/anti-dust-fan-stylish-ceiling-fan-crompton-fan-online-remote-fan-on-amazon-dust-free-ceiling-fan-2137310">इस ब्रांड के सीलिंग फैन का लुक और डिजायन देखेंगे तो अगली बार घर के लिये यही खरीदेंगे</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/technology/best-32-inch-smart-tv-lg-32-inch-tv-on-amazon-32-inch-smart-tv-with-alexa-amazon-basics-32-inch-smart-tv-2137155">ये हैं एलेक्सा से चलने वाले दो सबसे सस्ते टीवी, डील में खरीदें 15 हजार रुपये से भी कम में</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T