
<p style="text-align: justify;"><strong>TV Serial TRP List:</strong> टीवी सीरियल के चाहनों के वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल इस साल 24वें सप्ताह में टीवी शो की टीआरपी लिस्ट को जारी कर दिया गया है. BARC की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, उन टीवी सीरियल के बारे में जिनको इस सप्ताह दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. आइए जानते हैं कि कौन सा टीवी शो इस टीआरपी लिस्ट (TV Serial TRP List) में टॉप पर रहा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनुपमा</strong></p> <p style="text-align: justify;">छोटे पर्दे का सबसे मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) ने पिछले सप्ताह के मुकाबले शानदार वापसी करते हुए नंबर एक की कुर्सी हथिया ली है. यही कारण है कि रुपाली गांगुली का अनुपमा इस सप्ताह टीआरपी के मामले में टॉप पर बना हुआ है. बता दें कि अनुपमा को इस वीक सबसे अधिक 2.7 की टीआरपी रेटिंग मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये रिश्ता क्या कहलाता</strong></p> <p style="text-align: justify;">हर्षद चोपड़ा का ये रिश्ता क्या कहलाता है कि इस टीआरपी लिस्ट में दूसरे पायदान पर बना हुआ है. जिसके तहत इस सप्ताह 2.2 रेटिंग्स के साथ इस टीवी सीरियल का दबदबा कायम है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुम हैं किसी के प्यार में- बन्नी चाउ होम डिलीवरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस टीआरपी लिस्ट में नंबर तीन के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जिसके आधार पर सबसे पहले 2.1 रेटिंग्स के साथ स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में का नाम आता है. इस पायदन के लिए दूसरा नाम स्टार प्लस के ही बन्नी चाउ होम डिलीवरी टीवी सीरियल का नाम शामिल है, इस शो को भी इतनी ही रेटिंग्स मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुमकुम भाग्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">जी टीवी के सबसे चर्चित शो कुमकुम भाग्य का नाम भी इस टीआरपी इस लिस्ट मे शामिल है. कुमकुम भाग्य को इस सप्ताह मिली रेटिंग्स 2.0 है. जिसके तहत इस टीवी शो का नंबर चौथे पायदान पर बना हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तारक मेहता का उल्टा चश्मा</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिलीप जोशी के सबसे फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर बना हुआ है. पिछले हफ्तों के मुकाबले तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रेटिंग्स में भारी नुकसान देखने को मिला है. जिसकी वजह से यह शो 5वें नंबर पर हैं. इस टीवी सीरियल के साथ लक्ष्मी भाग्य भी इसी पायदान पर है. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Salman Aishwarya Break Up: जब सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या के हाथ से निकल गई थीं कई फिल्में, झेलना पड़ा था नुकसान!" href="
https://ift.tt/WRYXneD" target="">Salman Aishwarya Break Up: जब सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या के हाथ से निकल गई थीं कई फिल्में, झेलना पड़ा था नुकसान!</a><br /><br /><a title="महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच भड़कीं Swara Bhasker, कहा - 'चुनाव की बंपर सेल लगा दो'" href="
https://ift.tt/ZMNR6ep" target="">महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच भड़कीं Swara Bhasker, कहा - 'चुनाव की बंपर सेल लगा दो'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ksxgYVZ
comment 0 Comments
more_vert