MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Tips to Get Rich: जेब से रोजाना 200 रुपये निकालने पर जानिए कितने दिन में बन जाएंगे 2 करोड़, समझिए गणित

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Investment Formula:</strong> करोड़पति बनने के लिए किसी जादू का इंतजार कतई न करें. सिर्फ अपना गोल (Target) तय करें और निवेश की तैयारी शुरू करें. निवेश (Investment) के लिए बड़ी रकम की जरूरत नहीं है. बस सही वक्त पर शुरू करने की जरूरत है. मान लीजिए आपने अभी अपने करियर की शुरुआत की है और आपकी उम्र 20 साल है. 20 से रोजाना सिर्फ 200 रुपये बचाने की जरूरत है. मतलब 6000 रुपये से निवेश की शुरुआत करनी है. गोल लंबी अवधि (Long term Goal ) के लिए होना चाहिए. लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न की संभावना रहती है.</p> <p style="text-align: justify;">मान लीजिए कोई व्यक्ति 200 रुपये की बचत रोजाना करता है. अब फाइनेंशियल प्लानर से समझते कि एक महीने में उस व्यक्ति ने 6000 रुपये बचा लिए. एक साल में कुल 72,000 रुपये. अब अगर यही 72000 रुपये निवेश किए हैं तो उसे कितना फायदा होगा!</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे इस उदाहरण से समझिए</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक कंजर्वेटिव निवेसक का उदाहरण लेते हैं जो अपने पैसे को पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसे सरकारी गारंटी वाले विकल्प में लगाता है. इसकी खासियत ये है कि निवेश किया गया पैसा, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी राशि टैक्स फ्री रहती है. अगर आप 6000 रुपये हर महीने PPF में निवेश करते हैं तो सालभर में आपका निवेश होगा 72,000 रुपये. नियमित तौर पर निवेश करते हुए 15 साल की अवधि में ये रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपये होगी. 15 साल PPF की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वहीं गर 20 साल तक </strong><strong>PPF </strong><strong>निवेश करते हैं तो</strong> <strong>मिलेगी इतनी रकम</strong></p> <p style="text-align: justify;">PPF में 20 साल तक ये रकम जमा करते रहते हैं तो यह रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपये होगी. अब इसे 5 साल और बढ़ा दें तो यह 49 लाख 47 हजार 847 रुपये मिलेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि PPF एक सुरक्षित निवेश है. लेकिन, इसकी ब्याज दर हर तीन महीने पर तय होती हैं. यहां हमने मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी के हिसाब से ही गणना की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यही रकम हर महीने म्यूचुअल फंड्स SIP </strong><strong>में लगाएंगे तो होगा इतना मुनाफा</strong></p> <p style="text-align: justify;">हर महीने 25 साल तक म्यूचुअल फंड्स SIP में निवेश करना है तो आपके निवेश की वैल्यू 80 लाख 27 हजार 342 रुपये हो जाती है. यहां 10 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अब इसे 30 साल तक बढ़ा दें तो आपको मिलने वाला रिटर्न 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपये होगा. लेकिन, एक्सपर्ट्स 10 फीसदी रिटर्न को बेहद सामान्य और कंजर्वेटिव मानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे मिल जाएंगे 2 करोड़ रुपये</p> <p style="text-align: justify;">डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है. इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपये होगी और 30 साल में यह पैसा बढ़कर आसानी से 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपये होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/le6zd3s Loan EMI To Cost More: एक महीने में दूसरी बार RBI ने महंगा किया कर्ज, जानें कितनी महंगी होगी होम लोन की EMI!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/wq5xHY3 Bank में करा रखी है FD तो अब मिलेगा ज्यादा फायदा, बैंक ने बढ़ाए रेट्स</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG