<p style="text-align: justify;"><strong>Teesta Setalvad:</strong> इंडियन फिल्म मेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में अशोक पंडित ने समाजसेवी तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी को लेकर चुटकी ली है. मालूम हो कि तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) वह शख्स हैं, जिन्होंने साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के मामले में तत्कालीन सीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/Kcp3bLo" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) और अन्य सदस्यों को क्लीन चिट मिलने पर आपत्ति जताई थी. इतना ही नहीं तीस्ता सीतलवाड़ ने इस क्लीन चिट को चुनौती दी थी. ऐसे में अब गुजरात पुलिस ने इसी मामले में तीस्ता सीतलवाड़ सहित पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार को अरेस्ट कर लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अशोक पंडित ने ऐसे कसा तंज</strong></p> <p style="text-align: justify;">तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिए जाने के बाद फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर चुटकी ली है. अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा है कि शुक्र है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की तरह गुजरात पुलिस की गाड़ी नहीं पलटती है. तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार की गिरफ्तारी के पर अशोक पंडित की ओर से दिए गए इस बयान पर अब सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="und">शुक्र है U.P police की तरह Gujarat police ki गाड़ी पलटती नहीं है ! <a href="
https://twitter.com/hashtag/TeestaSetalvad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeestaSetalvad</a></p> — Ashoke Pandit (@ashokepandit) <a href="
https://twitter.com/ashokepandit/status/1540898536761466880?ref_src=twsrc%5Etfw">June 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">अशोक पंडित (Ashok Pandit) की इस टिप्पणी पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया जाहिर की है. जिसके आधार पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि सर कार पलटने में कोई ज्यादा वक्त नहीं लगता है. वो तो अभी पलट सकती है. दूसरे यूजर ने कहा है कि यदि इनकी गाड़ी पलट जाएगी तो जो इनके शुभचिंतक हैं उनकी तो मौज आ जाएगी. कुछ तरह से लोग अपने विचार रख रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां" href="
https://ift.tt/JLr8EFz" target="">Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Vikram Vedha: Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की 'विक्रम वेधा' साउथ से होगी अलग, मेकर्स ने फिल्म को लेकर बताई ये खास बात" href="
https://ift.tt/jdQeB2H" target="">Vikram Vedha: Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की 'विक्रम वेधा' साउथ से होगी अलग, मेकर्स ने फिल्म को लेकर बताई ये खास बात</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3VMN91k
comment 0 Comments
more_vert