MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जब इस कारण से Sunny Deol ने जड़ दिया था Bobby Deol को ज़ोर का थप्पड़, ऐक्टर ने बयां किया दर्द

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sunny Deol Slapped Bobby Deol:</strong> धर्मेंद्र की गिनती बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज कलाकारों में होती है. वहीं उनके दोनों बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी एक जाने माने एक्टर हैं. दोनों ने ही अपने करियर में एक से बढ़ कर एक कई सारी हिट फिल्मों में काम किया और अपनी खूब तगड़ी पहचान बनाई है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं अगर दोनों भाईयों की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो ऐसा माना जाता है कि दोनों भाईयों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं, और दोनों एक दूसरे से खूब प्यार करते हैं. हालांकि एक बार बॉबी देओल ने इस बात का खुलासा किया था कि सनी ने उन्हें एक बार ज़ोर का थप्पड़ जड़ दिया था. चलिए क्या है वो पूरी कहानी आपको बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म प्रोमोशन के दौरान बॉबी देओल ने बताया था किस्सा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बात किसी फिल्म प्रोमोशन के दौरान की है. जहां सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ पहुंचे थे. इस दौरान सनी से पूछा गया कि आप फिल्मों में काफी एक्शन करते दिखते हैं, क्या कभी आप ने बॉबी की पिटाई की है.</p> <p style="text-align: justify;">हंसते हुए इस सवाल का जवाब देते हुए सनी कहते हैं कि यह मुझसे काफी छोटा है, और शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि मैंने इसको पीटा हो. इसी बीच बॉबी देओल कहते हैं कि एक बार भैया ने मुझे जोर का थप्पड़ मारा था. मैं स्कूल में था. और मेरी ट्यूशन टीचर ने भैया से शिकायत कर दी कि मैं सही से पढ़ाई नहीं करता हूं. जिसके बाद इन्होंने मुझे बुलाया और पूछा कि सही से पढ़ाई क्यों नहीं करतो हो. और मैंने इनके सवाल का सही से जवाब नहीं दिया जिसके बाद इन्होंने मुझे कसके थप्पड़ मारा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Justin Bieber का आधा चेहरा हो गया पैरालाइज, जानिए क्&zwj;या होता है Ramsay Hunt Syndrome" href="https://ift.tt/ioLwZaB" target="">Justin Bieber का आधा चेहरा हो गया पैरालाइज, जानिए क्&zwj;या होता है Ramsay Hunt Syndrome</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="AR Rahman की बेटी के निकाह का वीडियो आया सामने, शादी में इस अंदाज़ में नज़र आईं खतीजा" href="https://ift.tt/dqz9U3h" target="_blank" rel="noopener">AR Rahman की बेटी के निकाह का वीडियो आया सामने, शादी में इस अंदाज़ में नज़र आईं खतीजा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RWcAJU1