<p style="text-align: justify;"><strong>Sonali Bendre Pregnancy Time Revelation: </strong>कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात देकर अपने लाइफ ट्रैक पर वापस आना बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के लिए आसान नहीं रहा होगा, मगर इस सफर में उनके हमसफर गोल्‍डी बहल (Goldie Behl) ने हर कदम पर साथ दिया. इसे ही सच्‍चा प्‍यार कहते हैं. सोनाली जहां महाराष्ट्रियन हैं, वहीं गोल्‍डी पूरे पंजाबी हैं मगर बिल्‍कुल अलग-अलग परिवेश होने के बावजूद दोनों को एक दूसरे से प्‍यार हो गया. 2002 में कपल ने शादी की और 2005 में दोनों एक बेबी ब्‍वॉय के प्राउड पैरेंट्स बने. सोनाली ने हाल ही में अपनी प्रेग्‍नेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. <br /><br /><strong>‘चम चम करता’ सॉन्‍ग की कर रही थीं शूटिंग</strong> <br />फिल्‍म ‘आग’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं सोनाली बेंद्रे ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि जब वह एक सॉन्‍ग की शूटिंग कर रही थीं तो उन्‍हें उस वक्‍त इस बात का बिल्‍कुल अंदाजा नहीं था कि वह प्रेग्‍नेंट हैं. उस वक्‍त सोनाली ‘चम चम करता’ सॉन्‍ग की शूटिंग कर रही थीं. <br /><br /><img src="
https://ift.tt/QoLrZUH" /><br /><br /><strong>फराह उड़ाती थीं सोनाली के पेट का मजाक </strong><br />फराह खान ने इस सॉन्‍ग को कोरियोग्राफ किया था. सोनाली ने बताया कि फराह उनकी पेट देख कर उनका मजाक उड़ाया करती थीं और कहती थीं कि सोनाली के पति उन्‍हें पंजाबी खाना खिला रहे हैं. फराह के जोक्‍स पर सोनाली और वह दोनों खूब हंसती थीं. बच्‍चे को जन्‍म देने के बाद सोनाली ने उसे पूरा समय दिया और अब वह बच्‍चा रणवीर बहल हैंडसम हंक बन गया है. <br /><br /><strong>जब पैसों के लिए करना पड़ा था ऐसा काम </strong><br />हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनाली ने अपने संघर्षों पर भी बात की थी. जब उनसे छोटे बजट की फिल्मों में काम करने के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने बताया की पैसों के लिए उन्हें इस तरह की फिल्मों में काम करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वो और उनका परिवार काफी बूरे दौर में था. मकान का किराया देने तक के उनके पास पैसे नहीं थे. उन्हें पैसे की सख्त ज़रूरत थी जिसके बाद उन्होंने छोटे बजट की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="
https://ift.tt/jkSg1Ho" target="">वाइफ Gauri के पोस्ट पर Shah Rukh ने किया क्‍यूट कमेंट, फैंस पूछने लगे उनका हाल</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><a title="फिल्मी करियर को लेकर Kajol ने खोले राज, हमेशा से चाहती थीं इस तरह की नौकरी करना" href="
https://ift.tt/5J0ZtiS" target="">फिल्मी करियर को लेकर Kajol ने खोले राज, हमेशा से चाहती थीं इस तरह की नौकरी करना</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0NeYtmG
comment 0 Comments
more_vert