
<p style="text-align: justify;">रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद सरफराज खान चर्चा में आ गए हैं. ऐसे दावा किया जा रहा है कि इस साल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. लेकिन टीम इंडिया में चुने जाने के बाद भी सरफराज खान के लिए प्लेइंग 11 में जगह बना पाना आसान नहीं रहने वाला है.</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के पास फिलहाल मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल, हनुमा विहारी और श्रेयश अय्यर जैसे विकल्प मौजूद हैं. अगर चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो नंबर तीन पर वह एक बार फिर से अपनी जगह पक्की कर लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसी स्थिति में सरफराज खान सिर्फ नंबर पांच की पोजिशन के लिए ही अपना दावा ठोंक सकते हैं. लेकिन इस पोजिशन पर श्रेयश अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन करके फिलहाल के लिए अपनी जगह पक्की कर रखी है. इतना ही नहीं हनुमा विहारी और शुभमन गिल पिछले कुछ सालों से लगातार टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरफराज खान का दावा इसलिए मजबूत</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसलिए टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद भी सरफराज खान को अपनी बारी के लिए लंबा इतंजार करना पड़ सकता है. हालांकि सरफराज खान के लिए अब इंडिया ए का रास्ता खुल गया है. रणजी के अच्छे प्रदर्शन के बाद सरफराज खान को इंडिया ए में जगह मिलना पूरी तरह से तय है. अगर सरफराज इंडिया ए के साथ अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनके लिए इंडियन टीम में जगह बनाना आसान हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">सरफराज खान लगातार दो रणजी सीजन से 900 से ज्यादा रन बना रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान का औसत 80 से ज्यादा का है. इसी शानदार प्रदर्शन के चलते सरफराज खान ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दावा ठोंका है.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/CqEfI14 Kohli के बाद रोहित शर्मा पर बरसे कपिल देव, बोले- इस बात का जवाब तो देना होगा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AhwTrNf
comment 0 Comments
more_vert