
<p style="text-align: justify;"><strong>VVS Laxman On Umran Malik:</strong> पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और NCA के वर्तमान डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तेजी से सीखना होगा. लक्ष्मण ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को ध्यान भटकाने वाली चीजों के बजाय अपने खेल पर फोकस करना चाहिए. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इस सीजन की खोज कहा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'इंटरनेशनल लेवल पर चीजें जल्दी सीखनी पड़ती हैं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि जब आप इस स्तर पर खेलते हैं तो आपको जल्दी ही पता चल जाता है कि कहां काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सलाह देने वाले बहुत लोग मिलेंगे, लेकिन इस स्तर सफल होने के लिए क्या करना है ये बात खिलाड़ी से बेहतर कोई नहीं जानता है. लक्ष्मण ने कहा कि उमरान मलिक हो या कोई और युवा खिलाड़ी, इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए चीजें जल्दी सीखनी होती हैं. जितनी जल्दी आप सीखेंगे, उतने जल्द आप सफल होंगे. वहीं, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी उम्मीद है कि उमरान को आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह जरूर मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'आस्ट्रेलिया में बुमराह के जोड़ीदार हो उमरान मलिक'</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले उमरान मलिक को रिटेन किया था. उमरान ने अपनी बॉलिंग स्पीड से दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है. मलिक इस सीजन लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर बॉल फेंक रहे हैं. साथ ही उन्होंने 1 बॉल 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल फेंकी है. लक्ष्मण ने कहा कि उमरान मेरे फेवरेट खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें टीम इंडिया में देखना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह उमरान जिस परिवेश से आए हैं और आईपीएल में जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, काबिलेतारीफ है. वीवीएस ने आगे कहा कि भारतीय टीम जब आस्ट्रेलिया में खेलेगी तो जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के तौर पर मैं उमरान मलिक को देखना चाहूंगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/FtvA4VT 2022: मोईन अली ने डेवोन कॉन्वे की तारीफ की, कहा- 'शादी के बाद टीम को लगातार दे रहे हैं अच्छी शुरूआत'</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/kFXmvID Vaughan: माइकल वॉन बोले- 'इस भारतीय बल्लेबाज को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करना ही होगा'</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BgYLW3q
comment 0 Comments
more_vert