Salman Khan Threat Case: मुंबई क्राइम ब्रांच को लगा झटका, सलमान खान को धमकी देने वाले पहले ही जेल में
<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan Threat Case:</strong> बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी (Threat) भरा लेटर मिलने के मामले में एक नया मोड़ आया है. अब मुंबई क्राइम ब्रांच ( Mumbai Crime Branch) इस मामले को लेकर की जा रही जांच में बड़ा झटका लगा है, क्योंकि जांच में सामने आया है कि इस मामले में आरोपी बताए जा रहे लोग वारदात के वक्त और उसके बाद भी जेल में थे. इससे धमकी वाले लेटर का ये पूरा मामला जहां से शुरू हुआ था, वही पहुंच गया है.</p> <p style="text-align: justify;">पंजाबी सिंगर <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/2GMYnNJ" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> (Sidhu Moose Wala) मर्डर में गिरफ्तार किए गए शार्प शूटर सौरभ उर्फ महाकाल (Saurabh Mahakal) से मुंबई की क्राइम ब्रांच ने सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा लेटर मिलने वाले केस में पूछताछ की थी. इस पूछताछ में उसने क्राइम ब्रांच को बताया था कि गोल्डी बराड़ (,Goldy Brar) के ऑर्डर पर राजस्थान के जलोर से 3 लोग मुम्बई आए थे. इन लोगों ने ही सलमान खान के घर के पास थ्रेट लेटर को प्लांट किया था. ये लोग पालघर में रुके थे और एक फैक्ट्री में काम करते थे. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पालघर के वाडा में सर्च किया. उधर क्राइम ब्रांच की राजस्थान गई टीम ने महाकाल के बताए गए लोगों से जुड़ी जानकारी खंगाली. इस दौरान खुलासा हुआ कि जिन लोगों को महाकाल ने सलमान खान के घर के पास धमकी भरा लेटर रखने वाला बताया था, वो वारदात के समय और बाद में पहले से ही जेल में थे. इन लोगों को राजस्थान के शिरोही में एक ज्वेलर्स शाप की लूट में हथियारों की तस्करी के केस में गिरफ्तार किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाताल मिला था धमकी भरा लेटर रखने वालों से</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुम्बई क्राइम ब्रांच को जांच में ये भी पता चला है कि लेटर रखने वाले इन तीनों लोगो से सौरभ 7 महीने नवंबर में कल्याण स्टेशन पर मिल चुका था. पता चला है कि उस वक्त गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को धमकी देने के लिए इन्हें भेजा था, लेकिन महाकाल उनके साथ नही गया था. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक अब तक इस मामले में लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़ से जुड़ी किसी भी इनपुट को सलमान खान केस से सीधे तौर पर नही जोड़ पाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ इस एक्टर ने भी दिया था ऑडिशन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा" href="https://ift.tt/TrIEYum" target="">'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ इस एक्टर ने भी दिया था ऑडिशन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="दरियादिल सलमान खान का जब अखबार ने इस वजह से चार साल तक किया था बायकॉट, फिर पिता ने सुलझाया था मामला" href="https://ift.tt/4GzobDj" target="">दरियादिल सलमान खान का जब अखबार ने इस वजह से चार साल तक किया था बायकॉट, फिर पिता ने सुलझाया था मामला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/bKZIki7
comment 0 Comments
more_vert