<p style="text-align: justify;"><strong>Ranji Trophy 2022 Semifinals:</strong> क्रिकेटर और बंगाल सरकार के खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) में शतक बनाने के बाद का सेलिब्रेशन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर वह छा गए हैं. दरअसल, उन्होंने शतक बनाने के ठीक बाद अपनी जेब में हाथ डाला और एक लेटर निकालकर बीच मैदान में लहरा दिया. इस लेटर पर उनकी पत्नी और दो बच्चों के नाम लिखे हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;">लेटर में बड़े-बड़े अक्षरों में I Love You लिखा हुआ था. इसके बाद सबसे पहले उनकी पत्नी सुष्मिता का नाम लिखा गया था, जिसके आगे स्वीटीपाई भी लिखा हुआ था. इसके बाद उनकेबच्चों के नाम लिखे हुए थे. शतक के बाद उनका अपने परिवार को इस तरह याद करना सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है. वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/ManojTiwary?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ManojTiwary</a> acknowledges family's support by holding a note after scoring a hundred in the <a href="
https://twitter.com/hashtag/RanjiTrophy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RanjiTrophy</a> semi-final against MP. <a href="
https://twitter.com/hashtag/BENvMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BENvMP</a> <a href="
https://t.co/clhWzoZkMC">
pic.twitter.com/clhWzoZkMC</a></p> — Srinidhi (@Srinidhi_PR) <a href="
https://twitter.com/Srinidhi_PR/status/1537295458158059520?ref_src=twsrc%5Etfw">June 16, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">क्रिकेटर मनोज तिवारी बंगाल सरकार में खेल मंत्री भी हैं. मंत्रालय के कामकाज देखने के साथ-साथ वह घरेलू क्रिकेट में भी शिरकत करते रहते हैं. फिलहाल वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम का हिस्सा हैं. बंगाल की टीम इस बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसके सामने मध्य प्रदेश की चुनौती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मनोज तिवारी ने मुश्किल वक्त में टीम को उबारा</strong><br />रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 341 रन जड़े. जवाब में बंगाल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 54 रन पर ही अपने चार विकेट खो दिये. इसके बाद मनोज तिवारी (102) और शाहबाज अहमद (116) ने पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच 183 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी की बदौलत बंगाल की टीम जैसे-तैसे 250 पार हो सकी. बंगाल की टीम 273 रन पर ऑल आउट हुई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश ने 2 विकेट खोकर 163 रन बना लिये थे. इस तरह मध्य प्रदेश की कुल बढ़त 231 रन की हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ODI Rankings: पाक के इमाम उल हक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, गेंदबाजी में बुमराह से आगे निकले शाहीन अफरीदी " href="
https://ift.tt/8dAFwUW" target="">ODI Rankings: पाक के इमाम उल हक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, गेंदबाजी में बुमराह से आगे निकले शाहीन अफरीदी </a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shahid Afridi ने साधा Virat Kohli पर निशाना, बोले- 'फिर से नंबर-1 बनना चाहते हैं या बस टाइम पास...' " href="
https://ift.tt/MyWLX0E" target="">Shahid Afridi ने साधा Virat Kohli पर निशाना, बोले- 'फिर से नंबर-1 बनना चाहते हैं या बस टाइम पास...' </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OYTD2iP
comment 0 Comments
more_vert