
<p style="text-align: justify;"><strong>Tollywood Fashion Designer Prathyusha Garimella Passed Away</strong>: बीते दिन शनिवार को टॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई. जानी मानी सेलिब्रेटी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला (Fashion Designer Prathyusha Garimella की लाश हैदराबाद स्थित उनके अपार्टमेंट में मिली. प्रत्यूषा की मौत की खबर से सभी को सदमा पहुंचा. लेकिन साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) की पत्नी उपासना कामिनेनी ( Upasana Kamineni ) जोकि प्रत्यूषा की अच्छी दोस्त भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जाहिर की. साथ ही उपासना ने प्रत्यूषा के साथ वाली कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.</p> <p style="text-align: justify;">RRR एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी और प्रत्यूषा बेहद अच्छे दोस्त थे. प्रत्यूषा की मौत पर दुख जाहिर करते हुए उपासना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रत्यूषा के साथ वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "मेरी बेस्टी, मेरी सबसे प्यारी दोस्त. बहुत जल्द चली गई – परेशान, नाराज और उदास. करियर, दोस्त और परिवार उसके पास सब कुछ सबसे अच्छा था. फिर भी डिप्रेशन के आगे झुक गया. इस घटना के बाद, विश्वास हो गया कि कर्म का बोझ जीवनभर गुजरता है. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे.’ उपासना ने अपनी दोस्त प्रत्यूषा के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर की है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/KeFQSkw" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/1UNA6On" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाथरूम में मिली थी प्रत्यूषा की लाश</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रत्यूषा की लाश हैदराबाद में बंजारा स्थित अपार्टमेंट के बाथरूम में मिली. हालांकि उनके मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस सुसाइड की आशंका जता रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, लाश के पास कार्बन मोनोऑक्साइड की एक शीशी भी बरामद की गई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि प्रत्यूषा ने सुसाइड किया है. इसके अलावा एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रत्यूषा ने अपनी मौत की जिम्मेदारी खुद ली है. सुसाइड नोट में प्रत्यूषा ने मौत का कारण जीवन में अकेलापन और डिप्रेशन को बताया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉलीवुड की जानी मानी फैशन डिजाइनर थीं प्रत्यूषा</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रत्यूषा गारिमेला (Prathyusha Garimella) टॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रेटी फैशन डिजाइनर थीं. टॉलीवुड के साथ ही वह बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स के लिए भी काम कर चुकी हैं. 2013 में उन्होंने अपना फैशन लेबल शुरू किया था, जो सक्सेस रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong> <a title="टॉलीवुड फैशन डिजाइनर Prathyusha Garimella की हुई मौत, बाथरूम में मिली लाश" href="
https://ift.tt/o2WUagc" target="">टॉलीवुड फैशन डिजाइनर Prathyusha Garimella की हुई मौत, बाथरूम में मिली लाश</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="Vikram: विक्रम की सफलता पर Chiranjeevi और Salman Khan ने Kamal Haasan को फूल देकर किया सम्मानित" href="
https://ift.tt/L78RA6B" target="">Vikram: विक्रम की सफलता पर Chiranjeevi और Salman Khan ने Kamal Haasan को फूल देकर किया सम्मानित</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yxL780m
comment 0 Comments
more_vert