
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Corona Cases Update:</strong> राजस्थान में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है. संभागीय मुख्यालयों की बात करें तो 15 दिन पहले तक बिल्कुल नए केस नहीं आ रहे थे वहीं अब यहां हर दिन 10 नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि वैक्सीनेशन के चलते मौत का आंकड़ा पहले की तरह नहीं बढ़ रहा है. ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं. राजस्थान में कल कोरोना के 120 नए मामले सामने आए. साथ ही एक मरीज की इस बीमारी से जान भी गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>785 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या</strong><br />इससे पहले राजस्थान में कोरोना के 135 मरीज पाए गए थे. वहीं कल नागौर में एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 785 हो गई है. आंकड़ों से पता चलता है कि राजस्थान में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है. वहीं यहां लोग कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जयपुर से सबसे ज्यादा केस</strong><br />राजस्थान में कोरोना केस की बात करें तो सबसे ज्यादा कोरोना मरीज जयपुर में मिल रहे हैं. कल जयपुर में 56 केस आए. इसी के साथ यहां 319 एक्टिव केस हो गए हैं. इसके अलावा जोधपुर में 17, उदयपुर में नौ, अजमेर में सात, अलवर में पांच, बारां में एक, बाड़मेर में दो, भीलवाड़ा में तीन, बीकानेर में छह, चुरू में पांच, दौसा में तीन, गंगनागर में तीन, नागौर में तीन, सिरोही में एक कोरोना मरीज मिला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजस्थान में कोरोना की अब तक कि यह स्थिति</strong><br />जब से कोरोना संक्रमण का राजस्थान में कदम रखा तब से अब तक 1,99,84,432 सैंपल लिए गए, जिसमें 12,87,674 पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं 9,562 मौतें हो चुकी है. राजस्थान में कल कोरोना 120 पॉजिटिव केस जरूर आए हैं, लेकिन 85 मरीज इससे ठीक भी हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले हफ्ते इन जिलों में हो सकती है बारिश" href="
https://ift.tt/xKeAl5g" target="_blank" rel="noopener">Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले हफ्ते इन जिलों में हो सकती है बारिश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan News: कोरोनाकाल में हुए बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की ऐसे भरपाई करेगी सरकार, जानिए क्या है प्लान?" href="
https://ift.tt/CjAcTxY" target="_blank" rel="noopener">Rajasthan News: कोरोनाकाल में हुए बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की ऐसे भरपाई करेगी सरकार, जानिए क्या है प्लान?</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/VWy1K6c
comment 0 Comments
more_vert