MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Priyanka Chopra: इस विवादित टीवी ऐड पर फूटा प्रियंका चोपड़ा का गुस्सा, ऋचा चड्ढा समेत इन कलाकारों ने जताई आपत्ति

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Priyanka Chopra On Perfume Tv Ad:</strong> बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती है. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा देश और दुनिया में चल रहे मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रहती है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने एक परफ्यूम टीवी ऐड पर अपना गुस्सा निकाला है. इस विवादित टीवी विज्ञापन पर प्रियंका के अलावा हिंदी फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चढ्डा (Richa Chadha) समेत कई कलाकारों ने आपत्ति जताई है. इस टीवी ऐड के बढ़ते विरोध के बाद मंत्रालय ने इसे प्रसारित करने पर रोक लगा दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल हाल ही में टीवी पर एक परफ्यूम ऐड प्रसारित किया गया. लेयर शॉट कंपनी के इस टीवी ऐड में परफ्यूम के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया तरीका बेहद है. इस विज्ञापन को देखने बाद हर कोई इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है. इस बीच हॉलीवुड और बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस ऐड के खिलाफ अपना मत रखते हुए ट्वीटर पर ट्वीट किया है और लिखा है कि यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है इस ऐड को दिखाने के लिए कितने स्तरों की मंजूरी लेनी पड़ी. कितने लोगों ने सोचा की यह ठीक था. मुझे खुशी है कि इस ऐड को मंत्रालय ने हटा दिया है. दरअसल इस ऐड को प्रियंका ने भारत ने में बलात्कार के मामलों को बढ़ावा देने का स्त्रोत बताया है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Shameful and disgusting. How many levels of clearances did it take for this commercial to be green lit. How many people thought this was ok? I&rsquo;m so glad that it was called out and now the ministry has taken it down. Appalling!</p> &mdash; PRIYANKA (@priyankachopra) <a href="https://twitter.com/priyankachopra/status/1533157557472092161?ref_src=twsrc%5Etfw">June 4, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऋचा चढ्डा समेत इन कलाकारों ने जताया रोष</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस ऋचा चढ्डा ने सबसे पहले इस परफ्यूम ऐड के खिलाफ ट्वीट कर आपत्ति जताई. सोशल मीडिया पर ऋचा की ओर से शेयर किए इस टीवी ऐड पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी राय रखी थी. इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी इस ऐड को रेप जैसे संघीन मामलों का बढावा देने का दोषी बताया है. दूसरी तरफ एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी इस विज्ञापन के खिलाफ रोष जताया है. इसके अवाला सोशल मीडिया पर फैन्स ने भी प्रियंका समेत इन सभी दिग्गजों को पूरा समर्थन दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: ट्विंकल खन्ना ने शाहरुख के गाने 'जादू तेरी नज़र' पर दिखाया अपना नया टैलेंट, वीडियो देख आप कहेंगे वाह" href="https://ift.tt/eNSrzoH" target="">Watch: ट्विंकल खन्ना ने शाहरुख के गाने 'जादू तेरी नज़र' पर दिखाया अपना नया टैलेंट, वीडियो देख आप कहेंगे वाह</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश" href="https://ift.tt/ZdkXY10" target="">Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5