
<p style="text-align: justify;"><strong>Kisan Vikas Patra Post Office Scheme:</strong> आज भी बड़ी संख्या में लोग इंडियन पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office Scheme) की स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से निवेशकों को मार्केट में पैसा लगाने पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में आजकल लोग रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट (Risk Free Investment Tips) पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. इसके लिए बैंक एफडी (FD Scheme), एलआईसी (LIC), पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम (Post Office Small Saving Scheme) एक अच्छा ऑप्शन है.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप किसी पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम यानी किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एक बेहद शानदगार स्कीम है. इस स्कीम में एक निश्चित अवधि तक के लिए पैसे लगाने पर आपको निवेश की गई रकम से दोगुने रकम प्राप्त होती है. अगर आप भी अपने निवेश किए गए पैसों को डबल करना चाहते हैं तो इस स्कीम के डिटेल्स के बारे में जानें. तो चलिए जानते हैं इसके डिटेल्स के बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें स्कीम के मैच्योरिटी पीरियड के बारे में</strong><br />इस स्कीम में 10 साल 4 महीने के लिए पैसे निवेश करने पर आपको दोगुना रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में आपको पोस्ट ऑफिस से किसान विकास पत्र को खरीदना होता है. आप 1000 रुपये से लेकर अपनी जरूरत के अनुसार अधिकतम निवेश की सीमा को तय कर सकते हैं. आप जितने अमाउंट का भी किसान विकास पत्र खरीदते हैं उतने अमाउंट का आपको किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट (Kisan Vikas Patra Certificate) मिल जाता है. ऐसे में मैच्योरिटी के बाद आप इस सर्टिफिकेट को दिखाकर अपनी मैच्योरिटी अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलता है इतना ब्याज दर</strong><br />किसान विकास पत्र के जरिए आपको पोस्ट ऑफिस सालाना के आधार पर 6.9 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. इसके बाद 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने में आपका प्रिंसिपल अमाउंट डबल हो जाएगा. ऐसे में मार्केट रिस्क से दूर आप ज्यादा रिटर्न वाली इन्वेस्टमेंट स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए किसान विकास पत्र स्कीम एक शानदार आप्शन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खाता खुलवाने की पात्रता</strong><br />इस स्कीम के तहत 10 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है लेकिन, 18 साल की आयु तक आपको किसी व्यस्क की देखरेख में खाते को अपडेट करना होगा. वहीं 18 साल के ऊपर का व्यक्ति सिंगल, दो या तीन लोगों के साथ मिलकर खाता खोल सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/euLZEAU Link: 1 जुलाई से पहले आधार और पैन को कराए लिंक, वरना देना पड़ेगा दोगुना जुर्माना!</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/niXt2wz Loan: बैंक से मिल रहा है प्री-अप्रूव्ड लोन! ऑफर लेने से पहले चेक कर लें ये जरूरी बातें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qpQlUE7
comment 0 Comments
more_vert