MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Personal Loan Update: ऐसे पता करें अपना सिबिल स्कोर, कितना ले सकते है पर्सनल लोन

business news

<p><strong>Personal Loan Update:&nbsp;</strong>वर्तमान दौर में हर किसी व्यक्ति के खर्चे बढ़ गए है, मासिक वेतन से गुजरा नहीं चल रहा है. ऐसे में आम आदमी पर्सनल लोन Personal Loan लेने के बारे सोचता है, और बैंक के चक्कर लगाने से भी डरता है. आपको बता दे कि पर्सनल लोन मिलेगा या नहीं ये काफी हद तक आपके सिबिल (CIBIL) स्कोर पर निर्भर है. एक अच्छा सिबिल स्कोर आपके लोन अप्रूव होने के चांस को बढ़ा देता है. कम इंट्रेस्ट रेट्स पर लोन, एक अच्छे सिबिल स्कोर से ही मिल सकता है.</p> <p><strong>इतना स्कोर रहे तो बेहतर</strong><br />सिबिल स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है. अगर स्कोर 750 अंक या उससे ज्यादा होता है तब बैंक आपको आसानी से लोन दे सकती है. इसमें जितना अच्छा सिबिल स्कोर है, उतनी ही आसानी से आपको लोन मिल जाता है. सिबिल स्कोर 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से बनता है. भारत में क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड सिबिल स्कोर देने की अकेली एजेंसी है. जो आपकी डिटेल्स लेकर सिबिल बताया करती है.</p> <p><strong>किस बात पर निर्भर है स्कोर</strong><br />30 % सिबिल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आप वक्त पर कर्ज चुका रहे हैं या नहीं. 25 % सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर, 25 % क्रेडिट एक्सपोजर पर और 20 % कर्ज के इस्तेमाल पर निर्भर करता है.</p> <p><strong>ऐसे खराब होगा सिबिल&nbsp;</strong><br />अगर आपने बैंक से लोन ले रखा है और उसका भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब या नीचे आ जाएगा. आपके पास क्रेडिट कार्ड Credit Card है और आप उसका बिल समय पर जमा नहीं करते हैं, तो इसका विपरीत असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा. अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन न करने या उसमें माइनस में बैलेंस होने पर भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है.</p> <p><strong>ऐसे पता करें अपना सिबिल&nbsp;</strong></p> <ol> <li>सिबिल की वेबसाइट www.cibil.com पर जाएं.</li> <li>होम पेज पर Get Your Free CIBIL Score को Click करें.</li> <li>सबसे पहले अपना Name, E-mail-ID डालें और एक Create Password करें.&nbsp;</li> <li>इसके बाद अपना कोई ID प्रूफ (Passport Number, PAN Card Number, Aadhar Card or Voter ID Number) चुनें. फिर अपना Pin code, Date of Birth और Mobile Number डालें.</li> <li>सारी जानकारी देने के बाद, Accept and continue पर Click करें.</li> <li>अपने Mobile पर मिले वन टाइम पासवर्ड (OTP) को डालें और continue पर क्लिक करें.</li> <li>&lsquo;आपका नामांकन सफल हुआ&rsquo;, यह मैसेज आपको प्राप्त होगा. फिर website के Dashboard पर जाएं.</li> <li>आपका Cibil Score आपके सामने आ जायेगा.</li> </ol> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Reliance Retail: ईशा अंबानी जल्द रिलायंस रिटेल की बन सकती हैं चेयरपर्सन, एक हफ्ते में हो सकता है रिलायंस ग्रुप में बड़ा बदलाव!" href="https://ift.tt/V2khOqi" target="">Reliance Retail: ईशा अंबानी जल्द रिलायंस रिटेल की बन सकती हैं चेयरपर्सन, एक हफ्ते में हो सकता है रिलायंस ग्रुप में बड़ा बदलाव!</a></strong></p> <p><strong><a title="Byju's Layoff: Byju's ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर अपने ग्रुप कंपनियों में की कुल 2500 लोगों की छंटनी" href="https://ift.tt/3P1WlXo" target="">Byju's Layoff: Byju's ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर अपने ग्रुप कंपनियों में की कुल 2500 लोगों की छंटनी</a></strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Bjbqd9F