
<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Cricket Team:</strong> पाकिस्तानी टीम का बीते कुछ सालों से प्रदर्शन शानदार रहा है. लिमिटेड ओवर सीरीज में पाक टीम प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही है. मार्च में पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. वहीं इस महीने 3 वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया. टी20 विश्वकप 2021 में भी पाक टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले कुछ सालों में हुए बदलाव</strong><br />पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी टीम में कई बदलाव देखे गए हैं. पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को सीमित ओवरों के फॉर्मेट से पूरी तरह से अलग कर दिया गया और कई अन्य खिलाड़ी अपनी जगह खो चुके थे. उनमें से एक सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद थे, जो 2017 तक लिमिटेड ओवर के नियमित खिलाड़ी थे. वह आखिरी बार 2019 में टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलते नजर आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंटरव्यू में किया खुलासा</strong><br />क्रिकेट पाकिस्तान के साथ हाल ही में एक इंटरव्य में शहजाद ने कहा कि कैसे तत्कालीन कोच वकार यूनिस द्वारा भेजी गई 2016 की एक रिपोर्ट ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया था. उन्होंने कहा कि उन्हें "मेरा मामला पेश करने की अनुमति नहीं थी." इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत में विराट कोहली का करियर समृद्ध हुआ क्योंकि उन्हें एमएस धोनी में एक मेंटॉर मिला, लेकिन पाकिस्तान में लोग आपकी सफलता को बर्दाश्त नहीं कर सकते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस नहीं देखते क्रिकेट</strong><br />शहजाद ने खुलासा किया कि वह उन फैंस से मिले हैं जिन्होंने अब क्रिकेट देखना बंद कर दिया है, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान की ओर से हटा दिया गया था. शहजाद ने कहा, सोशल मीडिया के बाहर एक पूरी दुनिया है, लेकिन जब मैं वास्तविक जीवन में फैंस से मिलता हूं, तो वे मुझसे कहते हैं कि उन्होंने क्रिकेट देखना छोड़ दिया है क्योंकि मैं नहीं खेलता हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>17 साल में किया था डेब्यू</strong><br />इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पाकिस्तान के लिए खेलूंगा और उस समय कई सलामी बल्लेबाज भी उपलब्ध थे. भाग्य रहस्यमय तरीके से काम करता है लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपनी कड़ी मेहनत करें." शहजाद ने 2009 में 17 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. वह अब तक 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/ezWQHqb vs SL Women: कोहली-रोहित के इस खास क्लब में शामिल हुईं स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत ने तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/DOQmLeo vs ENG: मुश्किल में टीम इंडिया, रोहित की जगह अब कौन करेगा कप्तानी? 'हिटमैन' को हुआ है कोरोना</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/trub19H
comment 0 Comments
more_vert