Odisha Cabinet Reshuffle: ओडिशा में नवीन पटनायक के नए मंत्रियों ने ली शपथ, 2024 चुनाव की तैयारी - जानें किसे मिली कैबिनेट में जगह
<div class="vJOb1e QH4RGe aIfcHf"> <div class="iRPxbe"> <div class="mCBkyc y355M JQe2Ld nDgy9d" style="text-align: justify;" role="heading" aria-level="3"><strong>Odisha Cabinet Reshuffle: </strong>ओडिशा (Odisha) में रविवार को नई मंत्रिपरिषद ने शपथ ली. इससे एक दिन पहले सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन के नए कन्वेंशन सेंटर में जारी एक समारोह में राज्यपाल गणेशी लाल (Ganeshi Lal) ने 13 विधायकों को मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.</div> </div> </div> <p style="text-align: justify;">मंत्रिपद की शपथ लेने वालों में बीजद के विधायक जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी और आर. पी. स्वैन भी शामिल हैं. महिला विधायकों- प्रमिला मल्लिक, उषा देवी और तुकुनि साहू को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है. बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने बताया कि आदिवासी नेता सारका को सबसे पहले शपथ दिलाई गई क्योंकि उनका नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर है. ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष एस. एन. पात्रो ने भी शनिवार को इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2024 के चुनाव की हो रही तैयारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य की नवीन पटनायक सरकार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और उसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्क हो गई है. काफी सोच-विचार के बाद उनकी पार्टी ने कैबिनेट में युवा और वरिष्ठ दोनों को अवसर देने का कदम उठाने का सोचा है.</p> <p style="text-align: justify;">29 मई को नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार अपने पांचवें कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं. जानकारी के अनुसार सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले नेताओं को पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/TR0msBy जो बाइडेन की सुरक्षा में भारी चूक, अनजान विमान की घुसपैठ के बाद सेफ हाउस पहुंचाए गए राष्ट्रपति</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/dUcLzg6 Diesel Price: पेट्रोल और डीजल पर राहत का दौर जारी, जानिए आपके शहर में आज के फ्यूल रेट</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert