National Herald Case: राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, सचिन पायलट को हिरासत में लिया गया
<p style="text-align: justify;"><strong>Sachin Pilot Detained:</strong> नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से आज लगातार तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के दफ्तर में पूछताछ जारी है. ईडी (ED) से समक्ष राहुल गांधी की पेशी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी की पेशी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि सचिन पायलट इससे पहले भी राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने नेशलन हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ विरोध किया है. सचिन पायलट इस मामले में मुखर होकर पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/dfNLFEm" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> पर भी निशाना साध चुके हैं. उन्होंने पीएम मोदी को तानाशाह तक कह डाला था. यही नहीं सचिन पायलट ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके लोकतंत्र का उपहास उड़ा रही है. कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही सरकार के हर हथकंडे के समक्ष निडर और अडिग खड़े है. हम ना डरेंगे, ना झुकेंगे, सत्य के लिए लड़ेंगे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> Congress leader Sachin Pilot detained by police amid protests by party workers over the questioning of Rahul Gandhi by the Enforcement Directorate in the National Herald case<a href="https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Delhi</a> <a href="https://t.co/smlKTJ62hS">pic.twitter.com/smlKTJ62hS</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1537011865695690752?ref_src=twsrc%5Etfw">June 15, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ED ने सोनिया गांधी को भी भेजा है समन</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि नेशलन हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी आज लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. वहीं ईडी ने इस मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया है. आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस नेताओं पर यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए एसोसिएटेड पत्रिकाओं के 90.25 करोड़ रुपये की अवैध रूप से वसूली का आरोप है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="<strong>राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी एकता में दरार! बैठक में शामिल नहीं होगी CM केसीआर की पार्टी, कांग्रेस का दिया हवाला</strong>" href="https://ift.tt/e8sGdOA" target=""><strong>राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी एकता में दरार! बैठक में शामिल नहीं होगी CM केसीआर की पार्टी, कांग्रेस का दिया हवाला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="<strong>Galwan Violence: गलवान में हुई थी 20 जवानों की शहादत, भारतीय वीरों के जज्बे से कांप उठे थे चीनी सैनिक - जांबाजी की पूरी कहानी</strong>" href="https://ift.tt/RDsHrMK" target=""><strong>Galwan Violence: गलवान में हुई थी 20 जवानों की शहादत, भारतीय वीरों के जज्बे से कांप उठे थे चीनी सैनिक - जांबाजी की पूरी कहानी</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/bKZIki7
comment 0 Comments
more_vert