
<p style="text-align: justify;"><strong>Munawar Faruqui:</strong> मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कई बार अपने बेतूके बयानों की वजह से मुनव्वर फारूकी को जेल जाने की नौबत का भी सामना करना पड़ा है. हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने भारतीय वेब सीरीज के सीजन 2 को लेकर भद्दा कमेंट किया है, जिस पर फेमस वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) के लेखक भड़के गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी मुनव्वर को आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुनव्वर फारूकी ने इंडियन वेब सीरीज के सीजन 2 पर उठाए सवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में मुनव्वर फारूकी ने लिखा था कि अक्सर ऐसा क्यों होता है कि इडियन वेब शो सीजन 2 में आते ही बोरिंग हो जाते हैं. इस पर अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के लेखक सुमन कुमार ने मुनव्वर फारूकी को लपेटे में ले लिया और उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एक्सक्यूज मी? लिखा है. इतना ही नहीं सुमन कुमार के अलावा फैन्स ने भी मुनव्वर फारूकी के इस कमेंट को विवादित बताया है. मालूम हो कि एक्टर मनोज वाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन 2 इंडिया की टॉप वेब सीरीज में शुमार है. <br /><img src="
https://ift.tt/GgEZUbw" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैन्स ने की मुनव्वर फारूकी की आलोचना </strong></p> <p style="text-align: justify;">मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के इस कमेंट पर फैन्स ने लेखक सुमन कुमार का साथ दिया है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मुनव्वर फारूकी आपने शायद मिर्जापुर 2, पंचायत सीजन 2 और द फैमिली मैन 2 को नहीं देखा है. इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा है कि कई ऐसी वेब सीरीज हैं, जिनके सीजन 2 पहले सीजन की अपेक्षा ज्यादा अच्छे हैं. इस तरह से मुनव्वर फारूकी की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: करण जौहर की Jugjugg Jeeyo मुश्किल में, फिल्मी सितारे ऐसे मना रहे Father's Day" href="
https://ift.tt/JjgWYUB" target="">Entertainment News Live Updates: करण जौहर की Jugjugg Jeeyo मुश्किल में, फिल्मी सितारे ऐसे मना रहे Father's Day</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन..." href="
https://ift.tt/R0hs7Pw" target="">TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hoApYL3
comment 0 Comments
more_vert