<p style="text-align: justify;"><strong>Mahendra singh Dhoni Update:</strong> भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) ने चेन्नई बेस्ड ड्रोन कंपनी Garuda Aerospace में निवेश किया है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि माही ने इस कंपनी में कितना निवेश किया है. महेंद्र सिंह धोनी Garuda Aerospace के चेहरा होने से साथ ब्रांड अंबैडसर ( Brand Ambassdor) भी होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>धोनी होंगे ब्रांड अम्बैसडर</strong><br />Garuda Aerospace के फाउंडर अग्निश्वर जयप्रकाश ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने इंवेस्टर और ब्रांड अम्बैसडर के तौर पर कंपनी के साथ जुड़ने का फैसला किया है. हालांकि धोनी ने इस कंपनी में कितना निवेश किया इस बात का उन्होंने खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि कंपनी जुलाई के आखिर तक 30 मिलियन डॉलर रकम जुटाने जा रही है जिससे कंपनी को 250 मिलियन डॉलर यानि करीब 2,000 करोड़ रुपये के वैल्युएशन मिलने की उम्मीद है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ड्रोन बेस्ड सर्विस कराती है उपलब्ध</strong><br />साल 2015 में ड्रोन सेक्टर से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी Garuda Aerospace की शुरुआत हुई थी. कंपनी ड्रोन सर्विस बेस्ड सोल्युशन उपलब्ध कराती है. साथ ही कंपनी ने सैनिटाईजेशन, एग्रीकल्चर स्प्रे, मैपिंग, इंडस्ट्री, सिक्योरिटिज और सर्वलांस जैसे 38 अप्लीकेशन के लिए ड्रोन डिजाइन किए हैं. बीते वर्ष टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी ट्वीट कर कंपनी के ऑपरेशन क्षमता की तारीफ की थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>HomeLane में हैं धोनी पार्टनर </strong><br /> महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) होम इंटीरियर स्टार्टअप कंपनी होमलोन ( HomeLane) से भी जुड़े हैं. होमलोन ( HomeLane) को 2014 में श्रीकांत अय्यर और तनुज चौधरी ने शुरू किया था. ये कंपनी होम इंटीरियर सोल्यूशंस प्रदान करती है. बीते साल अगस्त में होमलेन ( HomeLane)ने महेंद्र सिंह धोनी को पार्टनर बनाने के साथ ब्रांड अम्बैसडर बनाया था. धोनी कंपनी के पहले ब्रांड अंबैडसर हैं. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Sukanya Samriddhi Yojana में सरकार ने कर दिए ये बड़े बदलाव, आपकी बेटी का भी है खाता तो फटाफट जानें क्या है खास?" href="
https://ift.tt/Fdpq4mK" target="">Sukanya Samriddhi Yojana में सरकार ने कर दिए ये बड़े बदलाव, आपकी बेटी का भी है खाता तो फटाफट जानें क्या है खास?</a></strong></p> <p><strong><a title="Cancelled Trains: सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने आज करीब 200 ट्रेनों को किया कैंसिल, कई ट्रेनों के बदले रूट्स" href="
https://ift.tt/AqZ1PUV" target="">Cancelled Trains: सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने आज करीब 200 ट्रेनों को किया कैंसिल, कई ट्रेनों के बदले रूट्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert