Maharashtra Political Crisis: सीएम उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा दावा- 'शिंदे गुट के कई विधायक संपर्क में', बागियों से की ये भावुक अपील
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Political Crisis:</strong> कुर्सी पर खतरे के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दावा किया है कि गुवाहाटी में मौजूद कई विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ''आप (बागी विधायक) कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे हुए हैं. आपके बारे में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है, आप में से कई लोग संपर्क में भी हैं. आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख ने आगे कहा, ''आप में से कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है. शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. आप मेरे सामने बैठो, शिवसैनिकों और लोगों के मन में जो भ्रम है उसे दूर करो, उसमें से एक निश्चित रास्ता निकलेगा, हम साथ बैठेंगे और उसका रास्ता निकालेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मुझे अभी भी आपकी चिंता'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी की गलतियों के झांसे में न आएं, शिवसेना ने आपको जो सम्मान दिया है, वह कहीं नहीं मिल सकता. आगे आकर बोलेंगे तो मार्ग प्रशस्त होगा. शिवसेना पार्टी प्रमुख और परिवार के मुखिया के रूप में, मुझे अभी भी आपकी चिंता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एकनाथ शिंदे की चुनौती</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे ठीक पहले गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी नेता <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/OEz83cW" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> (Eknath Shinde) ने कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना उन विधायकों से नाम का खुलासा करे, जो कथित रूप से पार्टी के संपर्क में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि शिंदे (Eknath Shinde) और उनके गुट के विधायक पिछले एक सप्ताह से गुवाहाटी के एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं. शिंदे ने होटल के बाहर कहा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी विधायक हिंदुत्व को आगे ले जाने के लिए स्वेच्छा से यहां आए हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra Politics: 30 जून को प्रहार पार्टी के 2 विधायक एमवीए सरकार के खिलाफ ला सकते हैं अविश्वास प्रस्ताव, बीजेपी बना सकती है सरकार" href="https://ift.tt/s5zXVKF" target="">Maharashtra Politics: 30 जून को प्रहार पार्टी के 2 विधायक एमवीए सरकार के खिलाफ ला सकते हैं अविश्वास प्रस्ताव, बीजेपी बना सकती है सरकार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Patra Chawl Land Case: ईडी ने संजय राउत को दूसरा समन भेजा, एक जुलाई को होना होगा पेश" href="https://ift.tt/YlzLPqf" target="">Patra Chawl Land Case: ईडी ने संजय राउत को दूसरा समन भेजा, एक जुलाई को होना होगा पेश</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qpQlUE7
comment 0 Comments
more_vert