Maharashtra Political Crisis: NCP का दावा हम साथ, क्या CM उद्धव ठाकरे की कुर्सी बचा लेंगे शरद पवार? शाम को बड़ी मीटिंग
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Political Crisis Latest Update:</strong> महाराष्ट्र में सियासी संकट में फंसी नजर आ रही शिवसेना (Shiv Sena) के लिए अच्छी खबर है. एनसीपी (NCP) की तरफ से साफ कहा गया है कि हम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने बताया कि आज की मीटिंग में कुछ नहीं हुआ. हम उसी लाइन पर कायम हैं कि हम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हैं. </p> <p style="text-align: justify;">अजित पवार (Ajit Pawar) के मुताबिक आज साढ़े छह बजे जयंत पाटिल, प्रफुल्ल पटेल और मैं सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी सीएम शिवसेना के हैं और कांग्रेस और एनसीपी का सपोर्ट है तो सरकार तो बहुमत में ही है. सरकार बहुमत में है तो फैसले लेने का पूरा अधिकार उसके पास है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब भी हो सकता है ये</strong></p> <p style="text-align: justify;">अजित पवार ने कहा कि किसी भी मंत्री को अपनी नाराजगी जाहिर करने का सरकार में पूरा अधिकार है. अगर कोई नाराजगी है तो ये बात सीएम को उन्हें बतानी चाहिए. अजित पवार ने अटल बिहारी वाजपेयी के गठबंधन की याद दिलाते हुए कहा कि 25 पार्टियों को लेकर वाजपेयी जी ने सरकार चलाई थी तो ये अब भी हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Maharashtra Political Crisis: 'ईडी के रडार पर एकनाथ शिंदे समेत 17 से 20 बागी विधायक', संजय राउत ने का बड़ा दावा" href="https://ift.tt/FYoAIic" target="">Maharashtra Political Crisis: 'ईडी के रडार पर </a><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/KZOb6kH" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a><a title="Maharashtra Political Crisis: 'ईडी के रडार पर एकनाथ शिंदे समेत 17 से 20 बागी विधायक', संजय राउत ने का बड़ा दावा" href="https://ift.tt/FYoAIic" target=""> समेत 17 से 20 बागी विधायक', संजय राउत ने का बड़ा दावा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारा सपोर्ट उद्धव के साथ</strong></p> <p style="text-align: justify;">अजित पवार ने ये भी कहा कि हमारी पार्टी का पूरा सपोर्ट सीएम के रूप में उनके (उद्धव ठाकरे) साथ है. आज जो मुलाकात होगी उस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी वहां मौजूद रहेंगे. दरअसल महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बार-बार ये बात कह भी चुके हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ शरद पवार का है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा - वापस आते हैं तो ठीक वरना..." href="https://ift.tt/abAYt80" target="">Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा - वापस आते हैं तो ठीक वरना...</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AhwTrNf
comment 0 Comments
more_vert