स्पेशल सेल की रिमांड में Lawrence Bishnoi, मूसेवाला की हत्या को लेकर किया ये बड़ा दावा
<div id=":rv" class="Ar Au Ao"> <div id=":rr" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true"> <p><strong>Sidhu Moose Wala Murder:</strong> गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) इस वक्त दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) की रिमांड पर है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले मामले में लॉरेंस बिश्नोई की 5 दिन के लिए हिरासत प्राप्त की है. वह फिलहाल तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद है. स्पेशल सेल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के सिलसिले में उससे पूछताछ करेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है.</p> <p>लॉरेंस बिश्नोई का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद चर्चा में आया है. हालांकि पुलिस अभी तक शूटरों के नाम का पता नहीं लगा सकी है. मिली जानकारी के मुताबिक लॉरेंस ने मुसेवाला के कत्ल से खुद को अलग किया है. लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया में जो पोस्ट आ रहे है उसमें उसका या उसके गैंग्स का कोई रोल नहीं है. </p> <p><strong>बिश्नोई के मुताबिक क्या है सिद्धु मूसेवाला के कत्ल की वजह ?</strong><br />पुलिस सूत्रों की माने तो लारेंस ने ये खुलासा जरूर किया है कि मूसेवाला की हत्या के पीछे का प्रमुख कारण विक्की मुथूखेड़ा की हत्या का बदला लेना हो सकता है. इसके अलावा इस हत्या के पीछे एक नया एंगल भी सामने आया है. इसमें पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में चल रही वर्चस्व की जंग की कहानी भी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टर नए कलाकारों पर अपने पैसे लगाते हैं और उनके एल्बम बनवाते हैं उसके बाद प्रॉफिट शेयर करते हैं. यही वजह है कि पंजाब के उभरते कलाकार कलाकार इन गैंगस्टर के संपर्क में आते हैं. </p> <p><strong>किस गैंग ने ली थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ?</strong><br />पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की रविवार को पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला (27) कांग्रेस नेता भी थे. कथित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi)गैंग ने ली. सिद्धू कनाडा में पढ़ने के लिए गए थे, जिसके बाद जब वो पंजाब लौटे तो सिंगर बनकर लौटे थे. सिद्धू मूसेवाला कई विवादों से भी जुड़े रहे थे. पंजाब सरकार द्वारा <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/TLt3Dmf" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> (Sidhu Moose Wala) की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद उनकी हत्या हुई.</p> </div> </div> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ED का नोटिस, केंद्र सरकार पर बिफरी कांग्रेस" href="https://ift.tt/oI6W3hO" target="">National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ED का नोटिस, केंद्र सरकार पर बिफरी कांग्रेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Singer KK Passes Away: सुरों के जादूगर KK का कल होगा अंतिम संस्कार, कोलकाता से मुंबई लाया जा रहा है पार्थिव शरीर" href="https://ift.tt/ELDlAv9" target="">Singer KK Passes Away: सुरों के जादूगर KK का कल होगा अंतिम संस्कार, कोलकाता से मुंबई लाया जा रहा है पार्थिव शरीर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert