
<p style="text-align: justify;"><strong>Kuortane Games:</strong> भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट (Olympic Gold Medalist) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिनलैंड में कुओर्टेन (Kuortane) खेलों में गोल्ड मेडल जीता. यह नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का इस साल का पहला मेडल है. दरअसल, इस टूर्नामेंट से पहले ऐसा माना जा रहा था कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) चोटिल हैं और इसका असर 30 जून से स्टॉकहोम (Stockholm) में होने वाले डायमंड लीग सत्र (Diamond League Season) में प्रदर्शन पर पड़ सकता है, लेकिन इस खिलाड़ी ने सभी आशंकाओं को खारिज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 86.69 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया. शनिवार को नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ट्रिनिडैड एंड टोबैगो (Trinidad and Tobago) के केशॉरन वाल्कॉट (kesharon Walcott) और ग्रेनाडा (Grenada) के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) को पछाड़कर गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाल-बाल बचे नीरज चोपड़ा</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, इस दौरान भारतीय खिलाड़ी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे. दरअसल, शनिवार को नीरज चोपड़ा कुओर्टेन खेलों के दौरान अपने तीसरे प्रयास के बाद फिसल गये थे. ऐसा कहा जा रहा है कि बारिश के कारण गीले और फिसलन भरे रन अप में खेल होने के मुताबिक हालात नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद आयोजित किया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अपने तीसरे प्रयास में भाला फेंकने के बाद अपना संतुलन गवां बैठे और नीचे गिर गए. हालांकि, इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">After an intentional foul on his second, he slips on his third.. Testing conditions out there…<a href="
https://twitter.com/hashtag/NeerajChopra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NeerajChopra</a> <a href="
https://t.co/71qRFcEEyJ">
pic.twitter.com/71qRFcEEyJ</a></p> — Naveen Peter (@peterspeaking) <a href="
https://twitter.com/peterspeaking/status/1538193611078389760?ref_src=twsrc%5Etfw">June 18, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोल्ड मेडल जीतने के बाद किया इंस्टाग्राम पोस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने पहले प्रयास में ही 86.69 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया. उन्होंने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट (86.64 मीटर) और ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (84.75 मीटर) की तरह केवल तीन प्रयास ही किये. गौरतलब है कि त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) के केशोर्न वालकॉट (kesharon Walcott) ने साल 2012 ओलंपिक में गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया था. इस बीच भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मौसम के कारण परिस्थितियां मुश्किल थी लेकिन यहां कुओर्टेन (Kuortane) में सत्र की अपनी पहली जीत से खुश हूं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और 30 जून को बौहौसगलान (स्टॉकहोम डायमंड लीग) में अपना डायमंड लीग सत्र शुरू करने के लिये तैयार हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/EjO0Rib Raj और झूलन गोस्वामी के बिना टीम इंडिया को होगी परेशानी, खुद कप्तान ने स्वीकारी यह बात</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/gLivSYt Nehra ने Mohammad Shami को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें नहीं मिलेगा मौका</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hoApYL3
comment 0 Comments
more_vert