'जम्मू-कश्मीर में अगले 6 महीने में 70,000 करोड़ का होगा निवेश', एलजी मनोज सिन्हा ने जताई उम्मीद
<p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दावा किया है कि प्रदेश में अगले 6 महीनों में 70 हजार करोड़ तक के निवेश का अनुमान है. प्रशासन का दावा है कि यूएई से एक 34 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में निवेश की संभावनाओं को तलाश करने के लिए फिलहाल प्रदेश के दौरे पर है.<br /> <br />जम्मू-कश्मीर में विदेशी निवेश की कवायद में जुटी जम्मू-कश्मीर प्रशासन का दावा है कि प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाश करने के लिए यूऐई से एक 34 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर पहुंच गया है. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के मुताबिक, यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में उन क्षेत्रों की निशानदेही करेगा, जिन क्षेत्रों में प्रदेश में निवेश हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बाद सुखद परिणाम आएंगे- एलजी मनोज सिन्हा </strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर उद्योग विभाग में एक कार्यक्रम रखा है, जिसमें यह प्रतिनिधिमंडल उन क्षेत्रों को चिन्हित करेगा, जिनमें निवेश हो सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बाद सुखद परिणाम आएंगे. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि फिलहाल जम्मू-कश्मीर में 26 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश के प्रपोजल को प्रदेश सरकार अंतिम रूप दे चुकी है और इन प्रपोजल को जमीन पर उतारने के लिए जमीन भी आवंटित की जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वन विभाग में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया</strong></p> <p style="text-align: justify;">मनोज सिन्हा ने उम्मीद जताई कि अगले 6 महीने में प्रदेश में 70,000 करोड़ का निवेश होगा. सोमवार को विश्व वन दिवस के उपलक्ष में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने वन विभाग में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p><a title="<strong>फिजिक्स का वो प्रोफेसर, जिसने पंजाब में लिखी AAP की जीत की थ्योरी, अब जाएंगे राज्यसभा</strong>" href="https://ift.tt/8MDpBIe" target=""><strong>फिजिक्स का वो प्रोफेसर, जिसने पंजाब में लिखी AAP की जीत की थ्योरी, अब जाएंगे राज्यसभा</strong></a></p> <p><a title="<strong>Russia-Ukraine War: सुमी में तबाह हुआ रूस का 'गुरूर', यूक्रेन ने उड़ाया ब्लैक ईगल टैंक, उपकरण भी नेस्तनाबूद</strong>" href="https://ift.tt/IoJ20s6" target=""><strong>Russia-Ukraine War: सुमी में तबाह हुआ रूस का 'गुरूर', यूक्रेन ने उड़ाया ब्लैक ईगल टैंक, उपकरण भी नेस्तनाबूद</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tIwAqNk
comment 0 Comments
more_vert