MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

KRK On Akshay Kumar: केआरके ने अक्षय कुमार का उड़ाया मजाक, फिल्म पृथ्वीराज को बताया फ्लॉप

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>KRK On Akshay Kumar:</strong> हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई है. अक्की की इस फिल्म को लेकर फैन्स की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने अक्षय कुमार की खिल्ली उड़ाते हुए, उनकी फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) को फ्लॉप बताया है. इतना ही नहीं केआरके ने एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ को भी लपेटे में ले लिया है. हालांकि इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कमाल आर खान को फैन्स की आलोचना का समाना करना पड़ा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पृथ्वीराज को बताया फ्लॉप&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'आखिर क्यों धाकड़ और पृथ्वीराज इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई है. क्योंकि सभी भक्त गरीब हो गए हैं और उनके पास फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. इसलिए वे मात्र केवल सोशल मीडिया पर ही अपना समर्थन जुटा सकते हैं.' इसके अलावा कमाल आर खान ने अक्षय कुमार का मजाक उड़ाते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि 'भाई अक्षय कुमार कुछ फिल्मों को देखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और आपकी फिल्म के लिए मैंने ऐसा ही किया. लेकिन मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा की आपकी फिल्म को बीजेपी पार्टी भी फ्लॉप होने से नहीं बचा सकेगी. ऐसे में आपको मजबूरन कनाडा जाना पड़ सकता है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Why <a href="https://twitter.com/hashtag/Dhakad?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dhakad</a> and <a href="https://twitter.com/hashtag/SamratPrithviraj?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SamratPrithviraj</a> are disasters? Because all the Bhakts have become poor and now they are not having money to buy ticket to watch a film. So They can just support on social media only.</p> &mdash; KRK (@kamaalrkhan) <a href="https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1533512621181513728?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Bro <a href="https://twitter.com/akshaykumar?ref_src=twsrc%5Etfw">@akshaykumar</a> for some films, I really have to work hard and I did my best for your film <a href="https://twitter.com/hashtag/SamratPrithviraj?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SamratPrithviraj</a>! But thanks GOD that I have successfully completed my mission. Entire BJP party is not able to save it. Soon you will be forced to leave for your city Toronto in Canada. <a href="https://t.co/j0fx9esFoz">pic.twitter.com/j0fx9esFoz</a></p> &mdash; KRK (@kamaalrkhan) <a href="https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1533462468588191744?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैन्स ने की केआरके की कड़ी आलोचना</strong></p> <p style="text-align: justify;">अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के खिलाफ कमाल आर खान के इस बयान को फैन्स को कतई पसंद नहीं किया है. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर केआरके को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जिसके आधार पर एक ट्वीटर यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि 'आप सिर्फ अपने बारे में सोचिए की आप कभी इंडिया वापस आ पाओगे या नहीं'. इतना ही नहीं दूसरे यूजर्स ने केआरके के इस बयान को बेहद शर्मनाक बताया है. इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि 'आप जिन फिल्मों का गलत रिव्यू करते हैं और बाद में वो हिट होती हैं, उसके लिए माफी कब मांग रहे हैं'.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Karan Johar: इस टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं करण जौहर, पिता बनाना चाहते थे एक्टर लेकिन बन गए डायरेक्टर" href="https://ift.tt/NFq5cni" target="">Karan Johar: इस टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं करण जौहर, पिता बनाना चाहते थे एक्टर लेकिन बन गए डायरेक्टर</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो" href="https://ift.tt/oDxRAs1" target="">Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yr1mZJh