MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Karnataka Suicide Case: मां को जन्मदिन विश न कर पाया तो ले ली खुद की जान

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka Suicide Case:</strong> कर्नाटक के मंगलुरु ( Mangaluru) में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां हॉस्टल में रहने वाले एक 14 साल के लड़के ने मां को बर्थ डे विश करने के लिए वार्डन के फोन न देने पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मृतक की पूर्वज उम्र 14 साल थी और वह बंगलूरू के होसाकोटे का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मां को बर्थ डे विश न कर पाने के दुख में लगा ली फांसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बच्चों के मनोविज्ञान को समझना बेहद जरूरी है, उनके मासूम दिल पर किस बात से ठेस पहुंचे और वो कौन सा कदम उठा ले इस बारे में सर्तकता बरतनी जरूरी है. मंगलुरु के मामले में कुछ ऐसा ही हुआ है जहां 14 साल के पूर्वज ने महज इसलिए अपनी जान ले ली कि उसे अपनी मां को बर्थडे विश करने को नहीं मिला. मगंलुरु पुलिस के मुताबिक पूर्वज अपने मां को 11 जून को बर्थडे विश करना चाहता था, इसलिए उसने वार्डन से फोन की मांग की, लेकिन वार्डन ने फोन उसे फोन नहीं दिया.</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक पूर्वज के घर से फोन आने के बाद भी वार्डन ने उसकी फैमिली से उसकी बात नहीं करवाई. इससे आहत होकर बच्चे ने सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखकर फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार, शनिवार रात लड़के ने फांसी लगाई. हॉस्टल के अन्य लड़कों ने अगले दिन उसे फांसी के फंदे पर लटका पाया और हॉस्टल मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी.&nbsp; सूचना मिलने पर बच्चे के घर वाले भी तुरंत हॉस्टल पहुंच गए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pilibhit Suicide Case: प्रेम प्रसंग से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, मरने से पहले इंस्टाग्राम पर लगाई थी स्टोरी" href="https://ift.tt/XT6bk1s" target="">Pilibhit Suicide Case: प्रेम प्रसंग से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, मरने से पहले इंस्टाग्राम पर लगाई थी स्टोरी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/4QflKp8