
<p style="text-align: justify;"><strong>Janhit Mein Jaari Box Office Collection:</strong> नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और अनुद सिंह ( Anud Singh) की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari Box Office Collection) रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में कॉन्डोम और सेफ सेक्स जैसे संवेदनशील मुद्दे को कुछ हल्के अंदाज़ में समझाने की कोशिश की गई है. फिल्म के रिव्यू की बात करें तो इसे लेकर लोगों और समीक्षकों का मिक्स रिएक्शन सामने आया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप होती नज़र आ रही है. फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari Box Office Collection) पहले दिन करोड़ों तो छोड़िए 50 लाख का कलेक्शन तक नहीं कर पाई है. </p> <p style="text-align: justify;">फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 43 लाख का बिजनेस किया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/JanhitMeinJaari?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JanhitMeinJaari</a> Fri ₹ 43 lacs [542 screens]... Biz needs to multiply on Day 2 and 3 for a respectable weekend total. <a href="
https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India</a> biz. <a href="
https://t.co/DIuC9LU52E">
pic.twitter.com/DIuC9LU52E</a></p> — taran adarsh (@taran_adarsh) <a href="
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1535542146320609281?ref_src=twsrc%5Etfw">June 11, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <br /><strong>क्या है फिल्म की कहानी...</strong><br />फिल्म की कहानी नीति नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नुसरत भरूचा ने निभाया है, जो एक सेल्स गर्ल है और कॉन्डोम बनाने वाली कंपनी में काम करती है. हालांकि वो क्या काम करती है ये ना उसके मायके में पता होता है और ना ससुराल में. लेकिन जब पता चलता है आफत आ जाती है. फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक लड़की होने के नाते, एक ऐसे समाज में कंडोम बेचना, जहां 'कंडोम' शब्द भी वर्जित है, नीति पूरे समाज से लड़ती और कॉन्डोम का महत्व समझाती है.<br /><br />इस बारे में बात करते हुए नुसरत ने कहा 'यह दिलचस्प है कि जब भी हम कॉन्डोम विज्ञापन या फिल्म देखते हैं, तो यह दिखाता है कि कंडोम का इस्तेमाल किया जाना कितना सुखद हो सकता है. इसलिए, हम हमेशा वहां पुरुष के दृष्टिकोण को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी फिल्म उस सोच को बदल रही है क्योंकि सेक्स के दौरान कॉन्डोम का इस्तेमाल पुरुष से ज्यादा महिला के लिए जरूरी है.'<br /><br /><a href="
https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/ar-rahman-daughter-khatija-photos-without-naqaab-this-is-how-khatija-look-without-naqaab-2143855"><strong>हूबहू पापा जैसी दिखती हैं एआर रहमान की बेटी खतीजा! देखें सिंगर की बिना नकाब की तस्वीरें</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RWcAJU1
comment 0 Comments
more_vert