
<p style="text-align: justify;"><strong>Bedroll in Train:</strong> भारतीय रेलवे ने कोविड-19 महामारी के थमने के बाद ट्रेनों में कई तरह की सुविधाएं बहाल कर दी हैं जिनमें से AC ट्रेनों में चादर-कंबल या लिनेन (बेडरोल) की सुविधा देना भी शामिल है. बहुत सी भारतीय रेलवे की ट्रेनों में ये सुविधा फिर से चालू कर दी गई है. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि अगर आपको ये पता करना है कि जिस ट्रेन से आप सफर कर रहे हैं उसमें बेडरोल या लिनेन मिल रहा है या नहीं, तो इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा. बता दें कि रेलवे ने 1296 AC ट्रेनों में कंबल-चादर देने की सुविधा फिर से बहाल कर दी है और इसके लिए यात्रा से पहले आपके पास मैसेज आता है. इसी मैसेज में एक लिंक होता है जिसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपकी ट्रेन में बेडरोल फिर मिलेगा या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे पता करें आपकी ट्रेन में चादर-कंबल मिलता है या नहीं</strong><br />जिन ट्रेनों में चादर-कंबल (लिनेन) की सुविधा शुरू हो गई है, उसके लिए एक लिंक यहां दिया जा रहा है. आप लिंक पर क्लिक कर जांच कर सकते हैं कि जिस ट्रेन में आपका आरक्षण है, उसमें यह सर्विस मिल रही है या नहीं...</p> <p style="text-align: justify;">अपनी ट्रेन में लिनेन की अवेलिबिलिटी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/VWbcKS2> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे पता करेंगे कि आपकी ट्रेन में लिनेन मिल रहा है या नहीं</strong><br />इसके लिए आपको ट्रेन नंबर को दिए गए लिंक में सर्च बॉक्स में डालना होगा और अगर आपकी ट्रेन में लिनेन मिलेगा तो इसका नाम और पूरी ट्रेन संख्या सहित जानकारी सामने आ जाएगी. आप ट्रेन के नाम, स्टेशन के नाम से भी लिंक में सर्च कर सकते हैं. बता दें कि जिन ट्रेनों में लिनेन उपलब्ध कराया जा रहा है, उनमें इसके लिए यात्रियों से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा क्योंकि बेडरोल के चार्ज AC बर्थ की रिजर्वेशन टिकट में पहले ही जोड़ दिए गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/digital-health-id-is-very-beneficial-for-patients-and-their-relatives-know-about-it-2151236"><strong>इलाज की रिपोर्ट हर जगह ले जाने से बचना चाहते हैं तो बड़े काम की है ये सुविधा, जानें इसके बारे में</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ZcB8TJl Scheme: पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र में निवेश कर पाएं मैक्सिमम बेनेफिट</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/R9eWuyH
comment 0 Comments
more_vert