MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL E-auction: आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी में 5 बड़े प्लेयर शामिल, बीसीसीआई को होगा भारी मुनाफा

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL E-auction:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन शुरू होने में अभी 10 महीने का वक्त बाकी है. लेकिन अगले साल होने वाले बड़े बदलाव को लेकर यह टूर्नामेंट अभी से चर्चा में आ गया है. जल्द ही आईपीएल के मीडिया राइट्स के लिए बोली लगने वाली है. इस बार आईपीएल (IPL) की नीलामी में कई बड़े प्लेयर्स दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इतना ही नहीं बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल की नीलामी से भारी मुनाफा होने की उम्मीद भी है.</p> <p style="text-align: justify;">अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल मीडिया राइट्स खरीदने में वायाकॉम 18, डिजनी हॉटस्टार, सोनी, जी और एमेजन लाइन में है. ये पांचों एंटरटेनमेंट और मल्टी मीडिया के क्षेत्र में बड़ी कंपनियां हैं और इसलिए इनके बीच नीलामी के लिए बेहद कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीसीसीआई ने की सारी तैयारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी के लिए बीसीसीआई की ओर से सारी तैयारी कर ली गई है. 12 जुलाई को आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी. बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी का रिजल्ट 24 से 48 घंटे में बताया जा सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बीसीसीआई की ओर से सोमवार को इस बारे में मोक ऑक्शन भी किया गया है. बीसीसीआई ने कहा है कि 12 जुलाई को 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी की जाएगी. बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि नए तरीके से इस बार आईपीएल की नीलामी की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले बार बीसीसीआई को आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी से 16,347 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. लेकिन इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई को आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी से 35 से 40 हजार करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/E19W4wF Vs SA: बीसीसीआई के फैसले से ऋषभ पंत को मिली बड़ी राहत, बताया क्यों जरूरी था बायो बबल से बाहर निकलना</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4