MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Investment Tips: NBFC में निवेश की कर रहे हैं प्लानिंग तो इस तरह फर्जी कंपनी की करें पहचान!

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Non Banking Financial Company:</strong> पिछले कुछ दिनों में देश में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी NBFC (Non Banking Financial Company) की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में लोग आजकल NBFC में पैसे निवेश करना बहुत पसंद कर रहे हैं. लेकिन, कई बार लोग बिना जांच पड़ताल के ही NBFC में पैसे निवेश कर देते हैं जो फर्जी होता है. इसके बाद में लोगों को पछताना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप किसी जगह पर निवेश करने वाले हैं तो सबसे पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें. इससे आप बाद में होने वाले फ्रॉड से खुद के सुरक्षित रख सकते हैं. तो चलिए हम आपको NBFC में निवेश के तरीके के बारे में बताते है-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह सही NBFC का लगाएं पता-</strong><br />रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की वेबसाइट https://rbi.org.in पर जाकर NBFC को वेरिफाई कर सकते हैं. आप वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त ही NBFC वैद्य है. इसके साथ ही यह चेक करना जरूरी है कि जिस NBFC में आप पैसा लगा रहे हैं वहां NBFC का नाम किसी प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल तो नहीं हैं. तो चलिए जानते हैं इसे चेक करने के प्रोसेस के बारे में-</p> <ul> <li style="text-align: justify;">सबसे पहले RBI की ऑफिशियल https://rbi.org.in पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद NBFC के सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन (CoR) को डिस्प्ले करना होगा.</li> <li style="text-align: justify;">यहां आप NBFC का नाम और सर्टिफिकेट देख सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">एक NBFC को RBI केवल 12 से 60 महीने यानी केवल 1 से 5 साल तक के लिए परमिशन ले सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">इसके साथ ही किसी भी निवेशक को NBFC 12.5 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दर ऑफर नहीं कर सकती हैं.</li> <li style="text-align: justify;">लिस्ट देखने के लिए साइटमैप-एनबीएफसी लिस्ट-FAQ के जरिए देख सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>पैसे जमा करने से पहले इस बात का ख्याल-</strong><br />NBFC में पैसे जमा करने से पहले लिस्ट अच्छी तरह से चेक करें. इसके बाद आप NBFC से पैसे जमा करने के बाद वैलिड रसीद लें. इस रसीद में NBFC के अधिकारी का साइन और जगह का नाम और राज्य मेंशन होना चाहिए. इसके साथ ही आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), राशि शब्दों और आंकड़ों में दर्ज होना चाहिए. इसके साथ ही अगर किसी ब्रोकर के जरिए पैसे निवेश कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह कंपनी का वैलिड ब्रोकर होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/tH70EDa Fact Check: क्या बेरोजगार युवाओं को मोदी सरकार दे रही हर महीने 6 हजार रुपये! जानें वायरल मैसेज की सच</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Is3D98r Market Update: CRR नहीं बढ़ाने और रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्टर डोज देने के RBI के ऐलान से शेयर बाजार में शानदार तेजी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG