International Yoga Day: अग्निपथ स्कीम के विरोध के बीच पीएम मोदी की योग दिवस को सफल बनाने की अपील, ट्वीट कर दिया ये संदेश
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Yoga:</strong> रक्षा सेवाओं (Defence Services) में भर्ती की नयी ‘‘अग्निपथ योजना’’ (Agnipath Yojana) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे प्रदर्शनों (Protest) के बीच प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/IFv52s9" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (PM Narendra Modi) ने सोमवार को देशवासियों से ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’’ (International Yoga Day) को सफल बनाने की अपील (Appeal) की.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि कल यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस बार ये आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत होगा. आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं एवं योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं. प्रधानमंत्री ने ये ट्वीट हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में किया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">कल यानि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत होगा। आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं एवं योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं। <a href="https://ift.tt/6GERaYV> — Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1538729914568003586?ref_src=twsrc%5Etfw">June 20, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>साल 2015 में मनाया गया था इंटरनेशनल योगा डे</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोदी आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से लगातार योग के विभिन्न फायदों के बारे में ट्वीट कर रहे हैं. इस बार 21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैसूर पैलेस में योग करेंगे पीएम मोदी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी (PM Narendra Modi) इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर पैलेस (Mysore Palace) मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम (Group Yoga Programme) में हिस्सा लेंगे. योग दिवस (Yoga Day) का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब ‘‘अग्निपथ योजना’’ (Agnipath Scheme) की घोषणा के बाद से बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), हरियाणा (Haryana) और तेलंगाना (Telangana) समेत अनेक राज्यों में इसके खिलाफ प्रदर्शन (Protest) हो रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="International Yoga Day 2022: आगरा के हरेश चतुर्वेदी पानी में करते हैं योग, जानें- कैसे हासिल की ये महारत" href="https://ift.tt/MTamkIt" target="">International Yoga Day 2022: आगरा के हरेश चतुर्वेदी पानी में करते हैं योग, जानें- कैसे हासिल की ये महारत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आज जायेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम" href="https://ift.tt/5raSo98" target="">PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आज जायेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert