
<p style="text-align: justify;"><strong>India's Export Hike:</strong> भारत के निर्यात में हर महीने अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. भारत का व्यापारिक निर्यात मई 2022 में 20.55 फीसदी बढ़कर 38.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 24.29 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया. बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>63.22 अरब डॉलर पर पहुंचा</strong><br />आंकड़ों के मुताबिक, मई 2022 के दौरान आयात 62.83 फीसदी बढ़कर 63.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, मई, 2021 में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष (2022-23) के अप्रैल-मई माह के दौरान संचयी निर्यात लगभग 25 फीसदी बढ़कर 78.72 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना बढ़ा आयात?</strong><br />आपको बता दें अप्रैल-मई 2022-23 में आयात 45.42 फीसदी बढ़कर 123.41 अरब डॉलर हो गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अप्रैल महीने में कैसा रहा हाल?</strong><br />इसके अलावा अप्रैल महीने की बात करें तो पिछले महीने में भारत का वस्तुओं का निर्यात 24.22 फीसदी बढ़कर 38.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इस दौरान व्यापार घाटा (Trade Deficit) भी बढ़कर 20 अरब डॉलर हो गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कच्चे तेल का भी बढ़ा था आयात पिछले महीने</strong><br />पिछले महीने कच्चे तेल का आयात अप्रैल में 81.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 19.5 अरब डॉलर पर जा पंहुचा. कोयला, कोक का आयात वित्त वर्ष 2022-23 के पहले महीने में उछलकर 4.8 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले के इसी महीने में दो अरब डॉलर था. अगर सोने के आयात की बात करें तो अप्रैल, 2021 में 6.23 अरब डॉलर था. वहीं, अप्रैल 2022 में घटकर 1.68 डॉलर पर रहा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="LPG Gas Connection Price Hike: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, देने होंगे इतने पैसे" href="
https://ift.tt/D9Hxl3C" target="">LPG Gas Connection Price Hike: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, देने होंगे इतने पैसे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LIC Share Price: एलआईसी के शेयर में गिरावट पर लगी ब्रेक, निचले स्तरों से आई रिकवरी" href="
https://ift.tt/OAzYcek" target="">LIC Share Price: एलआईसी के शेयर में गिरावट पर लगी ब्रेक, निचले स्तरों से आई रिकवरी</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bKZIki7
comment 0 Comments
more_vert