<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs SA:</strong> दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक का प्लेइंग 11 में खेलना भी तय माना जा रहा है. हालांकि टीम इंडिया (Team India) में दिनेश कार्तिक की भूमिका को लेकर अभी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए दिनेश कार्तिक में टीम इंडिया एक फिनिशर ही देख रही है.</p> <p style="text-align: justify;">दिनेश कार्तिक के रोल पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने स्थिति साफ करने की कोशिश की है. द्रविड़ ने कहा, ''दिनेश कार्तिक का रोल साफ है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अपनी टीम के लिए मैच फिनिशर का रोल प्ले किया है. इसी की वजह से दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है.''</p> <p style="text-align: justify;">दिनेश कार्तिक की तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक 2020 और 2021 के आईपीएल में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन इस साल आरसीबी का हिस्सा बनने के बाद दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. 37 साल की उम्र में कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी कर एक नया उदाहरण भी सेट किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं कार्तिक</strong></p> <p style="text-align: justify;">चूंकि ऋषभ पंत भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हैं. इसलिए दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया बतौर बल्लेबाज ही प्लेइंग 11 में खेलने का मौका देगी. दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">अगर दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो बैकअप विकेटकीपर या फिर बतौर फिनिशर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपना दावा मजबूती से ठोंक सकते हैं. </p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/AkzCL31 Vs SA: टीम इंडिया में सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले बड़ा बदलाव, इस शख्स की हुई एंट्री</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PZO0HM4
comment 0 Comments
more_vert