MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

India Playing 11: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बदली हुई नज़र आएगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों का खेलना तय

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India Playing 11:</strong> टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की सीरीज का आगाज 9 जून से होने जा रहा है. इस सीरीज से टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दे रखा है. ऐसे में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनज़र युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज बेहतरीन मौका है. इसके साथ ही केएल राहुल की अगुवाई में प्लेइंग 11 में काफी कुछ बदला हुआ नज़र आएगा.</p> <p style="text-align: justify;">टीम की कमान संभालने के साथ ही केएल राहुल ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. ईशान किशन को टीम इंडिया बैकअप विकेटकीपर के साथ बैकअप ओपनर के रूप में भी देखती रही है. इसलिए पहले मुकाबले में ईशान किशन ओपनिंग में राहुल का साथ देते हुए नज़र आएंगे. लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में अच्छे फॉर्म में चल रहे श्रेयश अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">ऋषभ पंत का नंबर चार पर खेलना तय है. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है और नंबर पांच के लिए वो टीम इंडिया की फर्स्ट च्वाइस हैं. दिनेश कार्तिक फिनिशर का रोल प्ले करेंगे और नंबर 6 पर खेलते हुए दिखेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन स्पिनर संभालेंगे मोर्चा</strong></p> <p style="text-align: justify;">अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे. युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई के हाथों में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा. कुलदीप बिश्नोई को हालांकि बाहर ही बैठना पड़ेगा. तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के पास रहेगी. हार्दिक पांड्या आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए अच्छे फॉर्म में दिखे हैं और 8 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं. हार्दिक पांड्या टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">India Playing 11: केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, &nbsp;भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/qsMdWzt Qayoom से लेकर Umran Malik तक, जम्मू-कश्मीर से निकले कई घातक तेज गेंदबाज</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG