MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने की दिनेश कार्तिक की तारीफ, टीम इंडिया में कमबैक को लेकर कही यह बात

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Dinesh Karthik India vs South Africa T20:</strong> भारत ने टी20 सीरीज के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हरा दिया. भारत की जीत में दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा. मैच के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उनकी तारीफ की. पांड्या ने कहा कि उनका टीम से बाहर होने के बाद इस तरह से शानदार वापसी करना टीम के भीतर और बाहर कइयों के लिये प्रेरणास्रोत है. कार्तिक ने पहले टी20 अर्धशतक से भारत ने चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की.</p> <p style="text-align: justify;">कार्तिक से बातचीत के दौरान हार्दिक ने अतीत में उनके साथ हुई चर्चा का जिक्र किया. उनकी बातचीत का यह वीडियो बीसीसीआई की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. हार्दिक ने कहा, &lsquo;&lsquo;मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आपने कइयों को उनके जीवन में नयी प्रेरणा दी है. मुझे याद है कि जब आप टीम से बाहर थे और आपसे मेरी बात हुई थी. कई लोगों ने आपका बोरिया बिस्तर बांध दिया था.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">भारत ने 13वें ओवर में चार विकेट 81 रन पर गंवा दिये थे जब कार्तिक और हार्दिक क्रीज पर आये. दोनों ने 65 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छा स्कोर दिया. हार्दिक ने कहा, &lsquo;&lsquo;मुझे पुरानी बातचीत याद है. आपने कहा था कि आपका लक्ष्य भारत के लिये फिर खेलना है और विश्व कप खेलना है. आपने कहा था कि इसके लिये मैं अपना सब कुछ लगा दूंगा और आपको इस तरह से वापसी करना प्रेरणास्पद है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;कई लोगों को आपसे नयी चीजें सीखने को मिलेंगी. शाबास मेरे भाई. आप पर गर्व है.&rsquo;&rsquo;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">In-flight insightful conversation 👌<br />Learning from the great <a href="https://twitter.com/msdhoni?ref_src=twsrc%5Etfw">@msdhoni</a> 👍<br />Being an inspiration 👏<br /><br />DO NOT MISS as <a href="https://twitter.com/hardikpandya7?ref_src=twsrc%5Etfw">@hardikpandya7</a> &amp; <a href="https://twitter.com/DineshKarthik?ref_src=twsrc%5Etfw">@DineshKarthik</a> chat after <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a>'s win in Rajkot. 😎 😎 - By <a href="https://twitter.com/28anand?ref_src=twsrc%5Etfw">@28anand</a> <br /><br />Full interview 📽️👇 <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvSA?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvSA</a> | <a href="https://twitter.com/Paytm?ref_src=twsrc%5Etfw">@Paytm</a><a href="https://ift.tt/9Fl34d5> <a href="https://t.co/wx1o9dOPNB">pic.twitter.com/wx1o9dOPNB</a></p> &mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1538016153196343296?ref_src=twsrc%5Etfw">June 18, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/jn6dczT इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में टिम डेविड का धमाका, लगातार चार गेंदों पर जड़ डाले छक्के</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/4evKZqX vs SA: 'पंत की खोज में हमने कार्तिक और सैमसन को खो दिया', टी20 सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद खूब ट्रोल हो रहे ऋषभ</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CPWXbjJ