
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA 5th T20:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर में खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जबकि भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. टीम इंडिया ने 3.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो सका.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भुवी ने बनाया रिकॉर्ड</strong><br />भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था. उसके बाद रविवार को खत्म हुई टी20 सीरीज में भी उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया. वह टी20 क्रिकेट में 2 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी. भुवनेश्वर ने टेस्ट में भारत के लिए 21 गेंदों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 विकेट और 63 टी20 मैचों में 64 विकेट हासिल किए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुकाबले का हाल</strong><br />टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत टीम ने मैच रद्द होने से पहले 28 रन बना लिए थे. इस दौरान ओपनर ईशान किशन ने 7 गेंदों में 15 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के भी लगाए. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 10 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले नाबाद रहे. जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि इसके बाद बारिश लगातार होती रही. इस वजह से मैच नहीं खेला जा सका. यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/dBvorU5 सेल्फी लेने आए ग्राउंड्समैन से ऋतुराज गायकवाड़ ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/048QFaV vs IRE: आयरलैंड दौरे से पहले Team India के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों को दिया 'खास' तोहफा</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert