
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA T20 Series:</strong> राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में आज (17 जून) शाम 7 बजे भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें आमने-सामने होंगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज का यह चौथा मुकाबला होगा. भारतीय टीम (Team India) के लिये यह मैच भी पिछले मुकाबले की तरह ही 'करो या मरो' वाला है. इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका (south africa) सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम (India) की नजर सीरीज को बराबरी पर लाने की रहेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैच पर बारिश का साया</strong><br />आज के मैच में भारत के सामने मेहमान टीम के अलावा एक और बड़ी चुनौती रहने वाली है. मैच के दौरान बारिश (rajkot weather updates) के पूरे आसार हैं, ऐसे में अगर बारिश होती है तो खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में टॉस का महत्व भी बढ़ जाएगा. राजकोट में पिछले 4 दिनों से रोज बारिश हो रही है. शुक्रवार को बारिश न के बराबर हुई लेकिन कई जगहों पर बारिश ज्यादा हुई. खबरों के मुताबिक शुक्रवार को राजकोट में बादल छाए रहेंगे. शाम के समय हल्की बारिश की भी संभावना है. मैच के दौरान 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, वहीं आर्द्रता 77 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>भारत:</strong> ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>दक्षिण अफ्रीका:</strong> तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स/क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रसी वान डर डुसेन.</li> </ul> <p><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/pwIZDKP Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, चोटिल मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/qHgk7sQ में सबसे आगे निकले जो रूट, ढाई साल में विराट, स्मिथ और विलिमयसन को पछाड़ा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ncyrSH0
comment 0 Comments
more_vert