
<p style="text-align: justify;"><strong>New Feature In Instagram:</strong> इंस्टाग्राम (Instagram) एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को यह तय करने में मदद करेगा कि उनके पोस्ट पब्लिश होने के बाद उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Instagram Profile) पर कैसे दिखेंगे. इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स अब पोस्ट को कम्पलीट पोस्ट के रूप में डिस्प्ले सेट कर सकते हैं, या क्रॉप, पैन कर सकते हैं और अपनी पोस्ट को पब्लिस करने से पहले प्रीव्यू (Preview) के रूप में देख सकते हैं. आप प्रीव्यू के लिए किसी पर्टिकुलर एरिया को सिलेक्ट कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन से यूजर्स को मिलेगा फायदा:</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह सुविधा उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगी जो फाइन-ट्यून करना पसंद करते हैं और इस पर कंट्रोल रखते हैं कि उनके पोस्ट उनके प्रोफाइल पेज पर कैसे दिखते हैं. आर्टिस्ट खासकर, जो अपने काम की परफॉर्मेंस के रूप में इंस्टाग्राम (Instagram) का उपयोग करते हैं, वे अपने प्रोफाइल पेज को कस्टमाइज करने के लिए सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी मिलेगा एक और फीचर:</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, इंस्टाग्राम पर आने वाला यह इकलौता कस्टमाइजेशन नहीं है. इंस्टाग्राम जल्द ही यूजर्स को उनके सभी पोस्ट का प्रीव्यू पर 4:5 एसपेक्ट रेसियो को डिफॉल्ट करने की अनुमति देगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन उठा सकता है इसका फायदा:</strong></p> <p style="text-align: justify;">4:5 एसपेक्ट रेसियो उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो इंस्टाग्राम (Instagram) पर अधिक पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड इमेज अपलोड करते हैं. स्क्वायर प्रीव्यू अक्सर प्रोफाइल पेज पर ऐसी फोटो का सबसे अच्छा रिप्रजेंटेशन नहीं होता, फोटो के महत्वपूर्ण हिस्सों को ऊपर/नीचे काट देता है. इसे नई 4:5 सेटिंग के साथ ठीक किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या ये न्यू फीचर सभी के लिए होगा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्तमान में टेस्ट में, केवल चुनिंदा यूजर्स के पास नए कस्टमाइजेशन ऑप्श होंगे. ये अभी तक साफ नहीं है कि ये प्रोफाइल-कस्टमाइजेशन कब ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे या कब उन्हें फुल स्केल पर रोलआउट मिलेगा.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="
https://ift.tt/AVZOl2J 11 5G जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, ये हो सकती है कीमत, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/ohcWJ0I Note 12: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें फीचर्स और कीमत</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KNg9b3F
comment 0 Comments
more_vert