<p style="text-align: justify;"><strong>India vs South Africa Head to Head:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं दिखाई देंगे. केएल राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं ऋषभ पंत उप कप्तान हैं. टी20 क्रिकेट में घर में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. बता दें कि टीम इंडिया अब तक घरेलू सरज़मीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ एक टी20 मैच ही जीत सकी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन </strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम ने घरेलू सरज़मीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक चार टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. वहीं तीन मैच प्रोटीज टीम ने जीते हैं. 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हिमाचल प्रदेश में खेला गया मैच मेहमान टीम ने सात विकेट से जीता था. इसके बाद बाराबती स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से बाजी मारी थी. इसके बाद 2019 में पंजाब में भारत को पहली जीत मिली. हालांकि, इसके बाद फिर दक्षिण अफ्रीका ने चिन्नास्वामी में टीम इंडिया को हरा दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:</strong> केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम:</strong> टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जानसेन.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली<br />दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक<br />तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम<br />चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट<br />पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/njumLtd vs SA T20 Series: जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी टीम इंडिया, लगातार जीते हैं 12 मैच</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert