
<p style="text-align: justify;"><strong>Rohit Sharma Corona Positive:</strong> भारतीय टीम (India) इन दिनों इंग्लैंड (England) दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं. एक मात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस के बीच पहुंचे पंत</strong><br />खिलाड़ियों के लगातार पॉजिटिव आने के बाद भी भारतीय प्लेयर्स सुधर नहीं रहे हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में पंत फैंस के बीच जाकर सेल्फी ले रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लंदन में बिना मास्क को घूमते और फैंस के साथ सेल्फी लेते देखा गया था. वहीं आज भी कोहली की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह अकेले मार्केट में घूम रहे हैं. विराट ने मास्क भी नहीं लगा रखा है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Ground announcer at the <a href="
https://twitter.com/hashtag/IndiaTourMatch?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IndiaTourMatch</a>: “During the course of <a href="
https://twitter.com/hashtag/LEIvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LEIvIND</a>, India’s players will not be signing autographs or taking selfies with any fans.”<br /><br />Rishabh Pant: <a href="
https://t.co/tVtMcG29iQ">
pic.twitter.com/tVtMcG29iQ</a></p> — Nakul Pande (@NakulMPande) <a href="
https://twitter.com/NakulMPande/status/1540668990875475968?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंत की आलोचना हो रही</strong><br />इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त निर्देश जारी किए थे कि खिलाड़ी भीड़-भाड़ से दूर रहेंगे. बावजूद इसके भारतीय खिलाड़ी सर्तक नहीं हो रहे हैं. प्रैक्टिस मैच के दौरान पंत (Rishabh Pant) फैंस के बीच पहुंच गए और उनके साथ सेल्फी ली. अब उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पंत की आलोचना भी हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/JrkD825 Ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात में मिताली राज को लेकर कही ये बात, इसी महीने लिया था संन्यास</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/ahmed-shehzad-claim-fans-tell-me-they-have-stopped-watching-cricket-since-i-was-dropped-2154782">'फैंस ने मुझे बताया जब मुझे ड्रॉप किया गया तो उन्होंने क्रिकेट देखना बंद कर दिया', PAK क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/trub19H
comment 0 Comments
more_vert