MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IIFA 2022: सलमान खान ने सिद्धार्थ कनन को किया अपमानित, फैंस ने ऐसी जतायी नाराजगी

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan IIFA 2022:</strong> बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) यूं तो अपनी दरियादिली के लिए काफी मशहूर हैं. लेकिन कई बार फैंस को सलमान का ऐसा रूप भी देखने को मिला है, जिसे शायद ही कोई भी सलमान फैन पसंद नहीं करेगा. दरअसल सलमान खान काफी बार अवॉर्ड समारोह या पब्लिक पैलेस पर लोगों से बड़ी ही सख्ती के साथ पेश होते हुए भी दिखाए दिए. इस बार आईफा 2022 (IIFA 2022) के दौरान सलमान खान ने इस अवॉर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के होस्ट सिद्धार्थ कनन (Siddharth Kannan) के साथ कुछ ऐसा बर्ताव किया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैन्स उनसे खफा हो गए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मामला उस वक्त का है जब इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकैडमी अवॉर्ड 2022 शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मशहूर आरजे और होस्ट सिद्धार्थ कनन बॉलीवुड सितारों का वेलकम कर रहे थे. इस मौके पर हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता सलमान खान भी वहां मौजूद थे. ऐसे में जब सिद्धार्थ सलमान का परिचय दिया तो उस पर सलमान खान ने तुरंत अपने स्टाइल में उन्हें हैलो, नमस्ते, सस्त्रीकाल, केम छो, आदाब, अस्सलाम वालेकुम बोलकर चुप रहने को कह दिया. इतन ही नहीं बाद में सलमान खान ने सिद्धार्थ को लेकर कहा की ये आईफा वाले भी न जाने हर बार इसे क्यों बुला लेते हैं. हालांकि बीच में सिद्धार्थ कनन ने मुद्धा बदलने की कोशिश की, लेकिन सलमान अपनी बेरुखी बातें करते रहे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैन्स को नहीं पंसद आया सलमान खान का बर्ताव&nbsp;</strong><br />&nbsp;<br />इस पूरे वाक्ये के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स सलमान खान (Salman Khan) की इस हरकत पर काफी गुस्सा निकाल रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस मामले को लेकर सलमान खान के लिए लिखा है कि सो रूड, ऐसा बर्ताव सलमान आपको शोभा नहीं देता. तो वहीं एक अन्य यूजर ने अपनी बात रखते हुए लिखा है कि सलमान अपने से छोटे कलाकार की इज्जत किया करो. मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं जब किसी अवॉर्ड शो के दौरान सलमान किसी शख्स के साथ ऐसा व्यवहार किया. सलमान खान और सिंगर अर्जित सिंह का किस्सा तो हर कोई जानता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: ट्विंकल खन्ना ने शाहरुख के गाने 'जादू तेरी नज़र' पर दिखाया अपना नया टैलेंट, वीडियो देख आप कहेंगे वाह" href="https://ift.tt/eNSrzoH" target="">Watch: ट्विंकल खन्ना ने शाहरुख के गाने 'जादू तेरी नज़र' पर दिखाया अपना नया टैलेंट, वीडियो देख आप कहेंगे वाह</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश" href="https://ift.tt/ZdkXY10" target="">Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5