
<p style="text-align: justify;"><strong>Bollywood Punctuality Actors:</strong> फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने दमदार अभिनय, बेहतरीन डांस, कमाल के एक्शन और जबरदस्त पर्सनॉलिटी की बदौलत बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Na Pyaar Hai) से फिल्म जगत में डेब्यू करने वाले ऋतिक ने अपनी पहली ही फिल्म में ऐसा अभिनय किया कि उन्हें बेस्ट एक्टर मेल डेब्यू और बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया. इसके बाद वे फिल्म कोई मिल गया (Koi Mil Gaya), धूम 2 (Dhoom2), सुपर 30 (Super 30), गुजारिश (Guzarish) और जोधा अकबर (Jodha Akbar) जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऋतिक रोशन की खास क्वालिटी</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म इंडस्ट्री में हर कलाकार अपनी खास आदतों की वजह से जाना जाता है. ऋतिक रोशन की खास क्वॉलिटी ये है कि वो अपनी पंक्चुएलिटी यानी वक्त की पाबंदी के लिए जाने जाते हैं. इस बात की जानकारी खुद ऋतिक ने एक इंटरव्यू में दी थी. उन्होंने कहा था कि यदि किसी इंसान को लाइफ में कामयाब होना है तो इसके लिए सबसे जरूरी ये है कि उसको समय का बहुत पाबंद होना पड़ेगा. ऋतिक ने कहा था कि अगर आप वक्त के पाबंद नहीं हैं, तो आपका कामयाब होना नामुमकिन है. ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए हमेशा सही वक्त पर पहुंचते हैं. उन्हें लेटलतीफी बिल्कुल पसंद नहीं.</p> <p style="text-align: justify;">ऋतिक रोशन आखिरा बार साल 2019 में आई ऐक्शन पैक्ड फिल्म वार में नज़र आए थे. फिलहाल वो अपनी अगली फिल्म विक्रम वेधा की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है. फिल्म इसी साल 30 सितंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी. बता दें कि ये फिल्म साउथ में बनी इसी नाम के फिल्म का हिंदी रीमेक है.</p> <p><strong><a title="Celebs Cameo Role: सलमान, शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन तक, बिना फीस के फिल्मों में इन सितारों ने किया कैमियो रोल" href="
https://ift.tt/8X9lhNn" target="_blank" rel="noopener">Celebs Cameo Role: सलमान, शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन तक, बिना फीस के फिल्मों में इन सितारों ने किया कैमियो रोल</a></strong></p> <p><strong><a title="Salman Khan First Salary: आपके बच्चों की पॉकेट मनी से भी कम थी सलमान खान की पहली कमाई, दिनभर मेहनत के बाद मिले थे बस इतने रुपये" href="
https://ift.tt/GqoulZK" target="_blank" rel="noopener">Salman Khan First Salary: आपके बच्चों की पॉकेट मनी से भी कम थी सलमान खान की पहली कमाई, दिनभर मेहनत के बाद मिले थे बस इतने रुपये</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/B4YMn73
comment 0 Comments
more_vert