Hindu Devotees: आगरा की मस्जिद में 'दफन' हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, केंद्र और ASI को भेजा गया नोटिस
<p style="text-align: justify;"><strong>Hindu God Goddess:</strong> शाही ईदगाह मस्जिद (Eidgah Mosque)-श्री कृष्ण जन्मभूमि (Shrikrishna Birth Place) विवाद मुकदमे में याचिकाकर्ताओं के एक समूह ने गुरुवार को केंद्र और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेजकर हिंदू देवताओं (Hindu Devotees) की मूर्तियों को स्थानांतरित करने की मांग की, जिसपर उनका दावा है कि वह आगरा की एक मस्जिद (Agra Mosque) की सीढ़ी के नीचे दफन हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पीटीआई के हवाले से खबर के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि सीढ़ियों पर लोगों की आवाजाही तुरंत रोकी जानी चाहिए. नागरिक प्रक्रिया संहिता की धारा 80 के तहत यह नोटिस भेजे गए हैं, जिसके तहत पक्षों को 60 दिनों के भीतर जवाब देना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मथुरा की महंगी मूर्तियां आगरा की मस्जिद में</strong></p> <p style="text-align: justify;">याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि मथुरा के केशव देव मंदिर से ली गईं महंगी मूर्तियों को मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफनाया गया था, जब औरंगजेब ने 1670 में कथित तौर पर यहां बने मंदिर को नष्ट कर दिया था. याचिकाकर्ताओं में से एक अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निर्धारित समय के भीतर देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्थानांतरित किया जाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर वह जुर्माने के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन लोगों को भेजा गया है नोटिस</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह नोटिस केंद्र सरकार (Central Government) के अलावा निदेशक (Director), भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India), नयी दिल्ली और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (New Delhi and Superintendent of Archaeological Survey of India), आगरा के अधीक्षक (superintendent of agra) तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Director of Archaeological Survey of India), मथुरा के निदेशक को भेजे गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Mohan Bhagwat On Gyanvapi: ज्ञानवापी विवाद के बीच RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान - 'राम मंदिर के बाद नहीं होगा कोई आंदोलन'" href="https://ift.tt/yFzBpcs" target="">Mohan Bhagwat On Gyanvapi: ज्ञानवापी विवाद के बीच RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान - 'राम मंदिर के बाद नहीं होगा कोई आंदोलन'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Gyanvapi Mosque Row: देशभर के साधु-संतों की वाराणसी में बड़ी बैठक, ज्ञानवापी समेत तमाम मस्जिदों को लेकर होगी चर्चा" href="https://ift.tt/ENuLPO9" target="">Gyanvapi Mosque Row: देशभर के साधु-संतों की वाराणसी में बड़ी बैठक, ज्ञानवापी समेत तमाम मस्जिदों को लेकर होगी चर्चा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert