MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Hardik Patel To Join BJP: हार्दिक पटेल कल बीजेपी में होंगे शामिल, शेयर किया ये पोस्टर

india breaking news
<div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle" style="text-align: justify;"> <div class="uk-text-center" style="text-align: justify;"> <p style="text-align: justify;"><strong>Hardik Patel Joins BJP:</strong> कांग्रेस से नाराज होकर इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल (Hardik Patel) गुरुवार को बीजेपी में शामिल होंगे. पाटीदार आंदोलन से राष्ट्रीय स्तर पर उभरे हार्दिक 2 जून यानी कल दोपहर 12 बजे बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. &nbsp;हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर पोस्टर जारी किया है.</p> <p style="text-align: justify;">पोस्टर में दी गई जानकारी के अनुसार हार्दिक पटेल का BJP में जोइन होने का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा. सुबह 9 बजे वह खुद के निवासस्थान पर दुर्गा पाठ करेंगे. इसके बाद 10 बजे वह SGVP गुरुकुल पर श्याम और धनश्याम की आरती करेंगे. बाद में वहां साधु संतो की हाजरीमे गौ पुजा करेंगे और सुबह 11 बजे पटेल कमलम् गांधीनगर पर बीजेपी के प्रदेश प्रमुख की हाजरी मे विधिवत BJP मे प्रवेश करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/Sfej8I1" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>हार्दिक ने 18 मई 2022 को दिया था कांग्रेस से इस्तीफा</strong><br />हार्दिक पटेल साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. जिसके बाद 11 जुलाई 2020 को उन्हें कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था. हालांकि पटेल इससे संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने &nbsp;इस्तीफा देते हुए कहा था कि उनको पार्टी में स्वतंत्र रूप से फैसला लेने का अधिकार नहीं है. इसके अलावा भी उन्होंने कई चीजों को लेकर आपत्ति जाहिर की थी. जिससे खफा होकर उन्होने 18 मई 2022 को हाथ का साथ छोड़ दिया था. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए करारे झटके से कम नहीं है.&nbsp;</p> <p><strong>सोनिया गांधी को लिखे पत्र में हार्दिक पटेल ने खड़े किए थे कई सवाल</strong></p> <p>हार्दिक पटेल ने इस्तीफा देते समय आलाकमान पर भी जमकर निशाना साधा था. उन्होंने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में पार्टी को लेकर कई बातों कही थी. उन्होंने लिखा था कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ विरोध की राजनीति तक ही सीमित रह गई है. जनता के विकास के लिए कुछ नहीं सोचा जा रहा है. पटेल ने अपने पत्र में लिखा था कि अयोध्या में राम मंदिर से लेकर सीएए-एनआरसी मुद्दे हों या जम्मू कश्मीर से धारा 320 हाटाना हो, कांग्रेस ने इन्हें लेकर सिर्फ विरोध ही किया लेकिन समाधान के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस का रवैया सिर्फ केंद्र सरकार का विरोध करना ही रह गया है.</p> </div> </div> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Money Laundering Case: स्मृति ईरानी बोलीं- सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे केजरीवाल? दिल्ली सीएम ने दिया ये जवाब..." href="https://ift.tt/x8LX27z" target="">Money Laundering Case: स्मृति ईरानी बोलीं- सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे केजरीवाल? दिल्ली सीएम ने दिया ये जवाब...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Facebook Love: प्यार में पड़ी बांग्लादेशी युवती सुंदरवन के घने जंगलों को पार कर पहुंची भारत, प्रेमी से रचाई शादी और फिर..." href="https://ift.tt/9d2kEjP" target="">Facebook Love: प्यार में पड़ी बांग्लादेशी युवती सुंदरवन के घने जंगलों को पार कर पहुंची भारत, प्रेमी से रचाई शादी और फिर...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8