
<p style="text-align: justify;"><strong>R Balki next titled Ghoomer First Look: </strong>अभिषेक बच्‍चन (Abhishek Bachchan) की फिल्‍में चलें न चलें, मगर उन्‍होंने अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा दिया है. वह एक वर्सेटाइल एक्‍टर हैं, जो हर तरह के किरदार में खुद को ढालने के लिए तैयार रहते हैं. इस वक्‍त उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘घूमर’ (Ghoomer) की चर्चा हो रही है, जिसका फर्स्‍ट लुक (Ghoomer First Look) सामने आया है इस फिल्‍म में अभिषेक के अपोजिट सयामी खेर (Saiyami Kher) नजर आएंगी. <br /><br />अभिषेक और सयामी दर्शकों को एक इंटेंस जर्नी पर ले जाने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘घूमर’ के डायरेक्‍टर आर बाल्कि (R Balki) हैं. उनकी फिल्‍मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. फिलहाल फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक सामने आया है और यह निश्चित रूप से आपको पसंद आएगा. ‘घूमर’ में क्रिकेट और एक कोच की कहानी है. फिल्‍म में अभिषेक, सयामी के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. फर्स्‍ट लुक में दोनों एक्‍टर्स को बेहद इंटेंस मोमेंट में देखा जा सकता है. <br /><br /><strong>फर्स्‍ट लुक में दिखा एक्‍टर्स के बीच का बॉन्‍ड</strong> <br /><br />सोशल मीडिया पर ‘घूमर’ का फर्स्‍ट लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने अभिषेक और सयामी के बीच के बॉन्‍ड को दिखाया है. सयामी ने भी ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्‍होंने फिल्‍म के बारे में और इसकी जर्नी के बारे में बताया है. <br /><br /></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">A project with some of the nicest people I've met. That let me play a sport that I love. That let me play one of the most challenging roles I've played thus far; both emotionally & physically. It feels too good to be true. And I hope to continue playing even more. Ghoomer ❤️ <a href="
https://t.co/gzoUeskgDf">
pic.twitter.com/gzoUeskgDf</a></p> — Saiyami Kher (@SaiyamiKher) <a href="
https://twitter.com/SaiyamiKher/status/1536921286211162112?ref_src=twsrc%5Etfw">June 15, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> अमिताभ बच्‍चन भी होंगे अहम भूमिका</strong><br /><br />पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्‍म ‘घूमर’ में अभिषेक के साथ उनके सुपरस्‍टार फादर अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आएंगे. आर बाल्कि के साथ उन्‍होंने ‘पा’ जैसी कई शानदार फिल्‍में की हैं. बताया जा रहा है कि फिल्‍म में अमिताभ एक कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. सूत्र के मुताबिक, अमिताभ फिल्‍म के लास्‍ट शेड्यूल का हिस्‍सा होंगे. <br /><br />अभिषेक (Abhishek Bachchan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इससे पहले ‘दसवी फेल’ में यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ नजर आए थे. यह OTT प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इसको लेकर उनके काम की खूब सराहना हुई थी. इसके अलावा अभिषेक ‘ब्रिद: इनटू द शैडोज’ के नए सीजन के साथ भी वापसी कर रहे हैं.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Kartik Aaryan के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं टीवी की ये खूबसूरत एक्‍ट्रेस? सुपरहॉट लगेगी जोड़ी" href="
https://ift.tt/VFb3c4C" target="">Kartik Aaryan के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं टीवी की ये खूबसूरत एक्‍ट्रेस? सुपरहॉट लगेगी जोड़ी</a> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bKZIki7
comment 0 Comments
more_vert