G-7 Summit: किसी को नंदी तो किसी को गिफ्ट किया नक्काशी वाला मटका, जानें पीएम मोदी ने किसे क्या दिए उपहार
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Gifted G-7 Summit Leaders:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जर्मनी में जी-7 समिट (G-7 Summit) में हिस्सा लेने के दौरान वहां पहुंचे कई बड़े नेताओं को गिफ्ट भेंट किया. पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों को उपहार भेंट किए. पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट (Hand Painted Tea Set) गिफ्ट किया.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को यूपी के वाराणसी से लाकरवेयर में निर्मित राम दरबार उपहार में दिया. नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को छत्तीसगढ़ से नंदी-थीम वाली डोकरा कला भेंट की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका के राष्ट्रपति को कफलिंक सेट उपहार में दिए</strong></p> <p>प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को वाराणसी, यूपी से निर्मित गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफ़लिंक सेट उपहार में दिया. ये कफ़लिंक राष्ट्रपति के लिए फर्स्ट लेडी के लिए मैचिंग ब्रोच के साथ तैयार किए गए थे. गुलाबी मीनाकारी जीआई-टैग है. <br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/Aow4MTX" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रिटेन के पीएम को हैंड पेंटेड टी सेट</strong></p> <p>जर्मनी में जी-7 समिट में हिस्सा लेने के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट गिफ्ट किया है. ये यूपी के बुलंदशहर की खास कृति है. इस साल मनाई जा रही क्वींस प्लेटिनम जुबली के सम्मान में क्रॉकरी को प्लेटिनम मेटल पेंट से रेखांकित किया गया है. मेहंदी कोन वर्क के साथ एम्बॉस्ड आउटलाइन को मैन्युअल रूप से दर्शाया गया है.<br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/I6ioA5d" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जापान के पीएम को काली मिट्टी के बर्तन</strong></p> <p>पीएम मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा को काली मिट्टी के बर्तन उपहार में दिए. उत्तर प्रदेश के निजामाबाद में मुगलकाल से ही काले मिट्टी के ऐसे बर्तन बनाए जाते रहे हैं. हालांकि कहा जाता है कि इस उद्योग को अभी तक बाजार उपलब्ध नहीं हो सका है. मिट्टी के ऐसे बर्तनों में काले रंगों को बाहर निकालने के लिए एक विशेष तकनीक का उपयोग किया जाता है. मिट्टी के बर्तन जब ओवन के अंदर होते हैं, यह सुनिश्चित किया जाता है कि ओवन में ऑक्सीजन के जाने की कोई गुंजाइश न हो और गर्मी का स्तर उच्च बना रहे. <br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/0KGH2ng" /></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कनाडा के पीएम को कालीन</strong></p> <p>पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को कश्मीर से भारतीय हाथ से बुना हुआ रेशमी कालीन उपहार में दिया. हाथ से बुने हुए रेशमी कालीन अपनी कोमलता के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. एक कश्मीरी रेशम कालीन अपनी सुंदरता, पूर्णता, विलासिता और समर्पित शिल्प कौशल के लिए जाना जाता है.<br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/A9XPtWj" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जर्मन चांसलर को नक्काशी वाला मटका</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बना मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका गिफ्ट किया है. ये पीतल का बर्तन मुरादाबाद जिले की खास कृति है. ये उत्तर प्रदेश के पीतल नगरी या 'पीतल शहर' के रूप में भी फेमस जगह है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को नंदी थीम वाली डोकरा कला</strong></p> <p>प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/DGzWOS4" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को छत्तीसगढ़ से नंदी-थीम वाली डोकरा कला भेंट की है. यह खास कला-कृति 'नंदी-द मेडिटेटिव बुल' की एक आकृति है. हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक नंदी को भगवान शिव का वाहन माना जाता है. <br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/wZ52YUl" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को राम दरबार</strong></p> <p>पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को यूपी के वाराणसी से लाकरवेयर में निर्मित राम दरबार उपहार में दिया. देवी-देवताओं और पवित्र लकड़ी की मूर्तियों को तीर्थयात्रियों द्वारा ले जाने वाले प्रतिष्ठित स्मृति चिन्ह के रूप में परोसा गया.<br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/X80RMB1" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इमैनुएल मैक्रों को जरदोजी के डिब्बे भेंट</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को जरदोजी के डिब्बे में आईटीआर की बोतलें भेंट कीं. जरी जरदोजी बॉक्स को फ्रांसीसी राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में खादी रेशम और साटन टिशू पर हाथ से कढ़ाई की गई है. इसमें पारंपरिक इंडो-फ़ारसी कमल के फूल हाथ से कशीदाकारी की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इटली के पीएम को टेबल टॉप</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने इटली के पीएम मारियो ड्रैगी (Italian PM Mario Draghi) को मार्बल इनले टेबल टॉप (Inlay Table Top) गिफ्ट किया. ये यूपी के आगरा की कलाकृति है. पिएट्रा ड्यूरा या मार्बल इनले की उत्पत्ति ओपस सेक्टाइल में हुई है, मध्ययुगीन रोमन दुनिया में लोकप्रिय पिएत्रा ड्यूरा का रूप है जहां चित्र या पैटर्न बनाने के लिए सामग्री को दीवारों और फर्शों में जड़ा जाता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi UAE Visit: जर्मनी से यूएई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से करेंगे मुलाकात" href="https://ift.tt/yqiIOH1" target="">PM Modi UAE Visit: जर्मनी से यूएई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से करेंगे मुलाकात</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qpQlUE7
comment 0 Comments
more_vert