
<p style="text-align: justify;"><strong>Foreign portfolio investors:</strong> विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से भारतीय बाजार में लगातार गिरावट जारी है. एफपीआई ने जून महीने में भी बाजार से निकासी की है. भारतीय रिजर्व बैंक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से लिए गए फैसले के बाद एफपीआई ने इस महीने अबतक लगभग 46,000 करोड़ रुपये निकाले हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शुद्ध निकासी रही 2.13 लाख करोड़</strong><br />फेडरल रिजर्व की नीतियों, कच्चे तेल की कीमतों और अस्थिर रुपये ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के रुख को प्रभावित किया. आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई द्वारा 2022 में अब तक इक्विटी से शुद्ध निकासी बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?</strong><br />यस सिक्योरिटीज में संस्थागत इक्विटी के प्रमुख विश्लेषक हितेश जैन ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और दूसरे प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक सख्ती, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और अस्थिर रुपये के बीच अनुमान है कि एफपीआई उभरते बाजारों से दूर रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आगे भी जारी रहेगी बिकवाली</strong><br />उन्होंने कहा कि एफपीआई की आवक तभी दोबारा शुरू होगी, जब अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी रुक जाएगी. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि इसके अलावा अगर डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल का मौजूदा रुझान बना रहता है, तो एफपीआई द्वारा और अधिक बिकवाली करने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अक्टूबर 2021 से कर रहे निकासी</strong><br />आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने जून में (24 तारीख तक) इक्विटी से 45,841 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है. विदेशी निवेशक अक्टूबर 2021 से भारतीय इक्विटी से लगातार धन निकाल रहे हैं. इस तरह की निकासी आखिरी बार 2020 की पहली तिमाही में देखी गई थी, जब महामारी तेजी से बढ़ रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Insurance Tips: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी" href="
https://ift.tt/AoV5tew" target="">Insurance Tips: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Kisan Yojana: पीएम किसान स्कीम में हुआ बड़ा बदलाव! अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं होगा नया रजिस्ट्रेशन" href="
https://ift.tt/5ld02jT" target="">PM Kisan Yojana: पीएम किसान स्कीम में हुआ बड़ा बदलाव! अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं होगा नया रजिस्ट्रेशन</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/trub19H
comment 0 Comments
more_vert