
<p style="text-align: justify;"><strong>Project K Producer On Deepika Padukone Health:</strong> दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के हेल्‍थ को लेकर आईं खबरों ने उनके फैंस को चिंतित कर दिया था. दीपिका के बिल्‍कुल ठीक होने की बात सामने आने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि दीपिका के हेल्‍थ इश्‍यू को लेकर उनकी फिल्‍म ‘प्रोजेक्‍ट K’ (Project K) की शूटिंग पोस्‍टपोन होने की अटकलें लग रही थीं. मगर फिल्‍म के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्‍त (Aswini Dutt) ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">अश्विनी ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि दीपिका हैदराबाद में फिल्‍म की शूटिंग कर रही थीं और उनका हेल्‍थ बिल्‍कुल ठीक था. अश्विनी के मुताबिक, दीपिका की तबीयत ज्‍यादा खराब नहीं हुई थी, बल्कि यह एक रेगुलर चेकअप था. उनका ब्‍लड प्रेशर थोड़ा आगे-पीछे हुआ था. वह हाल ही में दूसरी बार कोविड होने के बाद रिकवर हुई थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हार्ट रेट बढ़ने की आई थीं पहले खबरें</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हाल ही में हैदराबाद में ‘प्रोजेक्‍ट K’ की शूटिंग के दौरान दीपिका की अचानक तबीयत खराब होने की कई रिर्पोटें सामने आई थीं, जिनमें बताया गया कि हार्ट रेट बढ़ने के कारण एक्‍ट्रेस को वहां के कमिनेनी हॉस्पिटल जाना पड़ा. नोवेटल होटल में डॉक्‍टर्स की निगरानी में भी दीपिका के होने की बात कही गई थी. हालांकि बाद में उनकी टीम द्वारा दीपिका के बिल्‍कुल ठीक होने की जानकारी दी गई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोविड के बाद नहीं करा पाई थीं चेकअप</strong></p> <p style="text-align: justify;">अश्विनी ने डेकेन क्रॉनिकल से बातचीत में बताया, ‘’दीपिका को कोविड हो गया था, मगर रिकवर होने के बाद वह यूरोप चली गईं और उसके बाद सीधे वह हमारे सेट पर लौटीं. बीपी में थोड़ा आगे-पीछे होने पर वह एक घंटे के लिए रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल गईं, ताकि श्‍योर हो सकें कि सब कुछ ठीक है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अश्विनी दत्‍त ने दीपिका को बताया प्रोफेशनल </strong></p> <p style="text-align: justify;">अश्विनी (Aswini Dutt) ने दीपिका पादुकोण को (Deepika Padukone) बेहद प्रोफेशनल बताया. उन्‍होंने कहा कि फिल्‍ममेकर्स चाहते थे कि दीपिका कुछ आराम कर लें और उस दिन का शूट कैंसिल कर दिया जाए, मगर उन्‍होंने वापस आकर काम शुरू कर दिया. काम के प्रति उनका समर्पण वाकई अदृभुत है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ‘प्रोजेक्‍ट K’ में दीपिका (Deepika Padukone) साउथ स्‍टार प्रभास (Prabhas) के साथ नजर आएंगी. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. नाग अश्‍विन द्वारा निर्देशित ‘प्रोजेक्‍ट K’ एक एक्‍शन फिल्‍म है. पहली बार प्रभास और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस फिल्‍म के अलावा दीपिका शाहरुख खान के साथ पठान में भी दिखेंगी.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a title="Neetu Kapoor ने किया खुलासा, अपने बेटे-बहू रणबीर और आलिया की सलाह पर कर रही हैं ये काम" href="
https://ift.tt/uxY9qLX" target="">Neetu Kapoor ने किया खुलासा, अपने बेटे-बहू रणबीर और आलिया की सलाह पर कर रही हैं ये काम</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert