
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बच्चन खानदान के लाडले बेटे अभिषेक बच्चन से जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया के गलियारों पर खूब वायरल होते हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने वह दिन याद किए हैं जब जॉन अब्राहम ने उन्हें बाइक चलाना सिखाया था. अभिषेक ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें कभी भी बाइक चलाने की परमिशन नहीं दी. अभिषेक ने कहा,'' वह चाहते थे कि मैं गाड़ी से सफर करूं क्योंकि बाइक चलाना काफी डेंजरस है.'' अब ऐसे में अभिषेक ने जॉन अब्राहम से धूम की शूटिंग के दौरान बाइक चलानी सीखी थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">जैसा कि सब जानते हैं कि फिल्म धूम में बिना बाइक के एक्शन सीन नहीं हो सकते थे. ऐसे में इन स्टंट्स और बाइक सीन को परफॉर्म करने के लिए मेकर्स ने अभिषेक बच्चन के सामने बाइक सीखने की मांग रखी थी. ऐसे में अभिषेक ने अपनी फिल्म के विलेन से ही बाइक चलाने की ट्रेनिंग ली. अभिषेक ही नहीं उदय चोपड़ा ने भी इस फिल्म में बाइक चलाने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली थी. उदय खासतौर पर इंग्लैंड से प्रोफेशनल रेसर बनकर शूटिंग पर पहुंचे थे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/ZpHkS6P" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अभिषेक बच्चन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि - मुझे बाइक चलाना नहीं आता था. मैंने धूम से ठीक पहले एक फिल्म में बाइक की सवारी की थी, लेकिन उन्होंने मुझे एक ट्रॉली पर बिठाया और शॉट ले लिया. मेरी माँ और मेरे पिता ने मुझे कभी भी बाइक चलाने की परमिशन नहीं दी. शूटिंग के दौरान जॉन ने मुझे बाइक चलाना सिखाया. जॉन मेरे साथ सवारी करता था और मुझे सिखाता था. वह बांद्रा में रहता था, वह मेरे साथ जुहू वापस जाता था. उन्होंने कहा, 'बाबा, बस याद रखना आपको बहुत जिम्मेदार होना होगा.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">साथ ही अभिषेक ने बताया कि जब इस फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही थी तो जॉन ने उनके सामने रिवार्ड रखा था, उन्होंने अभिषेक को चॉकलेट का लालच दिया था, और कहा था कि अगर आप अच्छे से सीन करते हैं तो मैं आपको चॉकलेट रिवार्ड में दूंगा. और सीन अच्छा परफॉर्म करने के बाद जॉन ने उन्हें चॉकलेट दी भी. लेकिन अभिषेक ने बताया की उनकी इस चॉकलेट से उनका 7 किलो वजन बड़ गया था. अभिषेक ने बताया कि मैं जब भी अच्छा परफॉर्म करता था तो मुझे चॉकलेट रिवार्ड में मिलती थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़े-</strong> <a title="Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: क्या फैंस को उलझा रहा आलिया भट्ट का परिवार? शादी की डेट पर सस्पेंस बरकरार" href="
https://ift.tt/eM4fSQw" target="">Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: क्या फैंस को उलझा रहा आलिया भट्ट का परिवार? शादी की डेट पर सस्पेंस बरकरार</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया-रणबीर की शादी में इस तरह लाए जा रहे मेहमान, इन खास गाड़ियों का किया है इंतेजाम" href="
https://ift.tt/EqgcZUf" target="">Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया-रणबीर की शादी में इस तरह लाए जा रहे मेहमान, इन खास गाड़ियों का किया है इंतेजाम</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BZlmO0R
comment 0 Comments
more_vert